24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news हाइवा ने पिकअप को रौंदा, तीन घायल, तीन मवेशियों की मौत

नवगछिया विक्रमशिला पहुंच पथ पर सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा के पास एक हाइवा और मवेशी लदे पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी.

नवगछिया विक्रमशिला पहुंच पथ पर सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा के पास एक हाइवा और मवेशी लदे पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप और हाइवा पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पिकअप पर लदे पांच मवेशियों में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया, जहां से उन्हें भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान भागलपुर के साहिबगंज नयाटोला के मो मकबूल का पुत्र मो साहेब, मो सज्जाद का पुत्र मो गुलाब व नवल यादव का पुत्र बासुकी यादव है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मवेशी लदा पिकअप भागलपुर की ओर से नवगछिया की तरफ जा रहा था. चालक ने वैभव होटल के पास गाड़ी रोक चाय पी. जैसे ही वह आगे बढ़ना शुरू किया, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि पिकअप वैन कई बार पलट क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में एक भैंस और दो बछड़े की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य भैंसों को सुरक्षित बाहर निकाल मालिक को सौंप दिया गया है. पिकअप का चालक और खलासी गाड़ी में ही फंस गये, आसपास के ग्रामीण और परबत्ता थाना पुलिस की मदद से गैस कटर काट कर उन्हें बाहर निकाला गया. हाइवा का खलासी भी इस हादसे में घायल है. परबत्ता थाना प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर किया गया है. मृत मवेशियों की जानकारी मालिक को दे दी गयी है और हादसे की छानबीन जारी है. हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

पुलिस ने लूटी हुई टोटो को बरामद किया

नवगछिया परवत्ता थाना की पुलिस ने लूटी गयी टोटो को बरामद किया. पुलिस ने घटना में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. 20 अप्रैल को परवत्ता थाना की पुलिस को संध्या पांच बजे सूचना मिली थी कि विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के कलबलिया धार के पास एक टोटो चालक को मारपीट तीन आरोपितों ने टोटो व ड्राइवर का मोबाइल लूट लिया है. कांड के उद्भेदन के लिए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी, जिसमें थानाध्यक्ष परबत्ता व थाना के अन्य पदाधिकारी को शामिल किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के महज कुछ ही घंटों में घटना में संलिप्त आरोपित खगरा के सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर लूटी टोटो को पटल बाबू रोड भागलपुर से बरामद किया गया. परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel