28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कसौधन वैश्य पंचायत समिति के होली मिलन समारोह में 700 परिवारों ने एक दूसरे को जाना

भागलपुर में कसौधन समाज का होली मिलन समारोह.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

कसौधन वैश्य पंचायत समिति की ओर से रविवार को लहेरी टोला स्थित निजी गार्डन में होली मिलन समारोह सह परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया. अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता ने कहा कि होली के रंग से उमंग और ऊर्जा लेकर सबों को अपने मतभेद भुला कर समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करना चाहिये. समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया.

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर डॉ बसुंधरालाल, इस्कॉन भागलपुर के प्रमुख ईश्वरनाम दास, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह एवं समिति अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 2000 लोग शामिल हुए. 700 परिवारों का मिलन हुआ. देर रात एक-दूसरे से परिचय करते रहे. कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष वार्ड 41 की पार्षद संध्या गुप्ता थीं.

कार्यक्रम का शुभारंभ इस्कॉन की टीम ने भजन गाकर किया. स्वागत गान रवा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, मंजू गुप्ता, अर्चना गुप्ता ने प्रस्तुत किया. महिला समिति की अध्यक्ष रंजू गुप्ता, युवा समिति के राकेश गुप्ता, संयोजक विजय राही, सचिव रामरतन गुप्ता, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, रत्ना गुप्ता का विशेष योगदान रहा. वरिष्ठ लोगों में प्राणमोहन गुप्ता, निर्मला गुप्ता, आनंदवर्धन, जनार्दन गुप्ता, जयंती देवी, अरुण गुप्ता, भोला गुप्ता, मीरा देवी, गौरीशंकर प्रसाद, परमानंद गुप्ता, कैलाश प्रसाद गुप्ता, विनोद गुप्ता को सम्मानित किया गया.

प्रतिभावान बच्चों को मिला सम्मान

समाज के प्रतिभावान बच्चों व युवाओं डॉ नीरज गुप्ता के पुत्र डॉ निखिल सागर को एमबीबीएस करने, रमेश गुप्ता को बीपीएससी में बेहतर रैंक के साथ उद्यान पदाधिकारी बनने, ऋतिक राज का मिलिट्री इंजीनियर बनने पर, आशुतोष गुप्ता को ग्रामीण बैंक,में हेड कैशियर बनने, अपूर्वा एमबीए करने व प्लेसमेंट लेने, बिपुल राही का बीटेक करने के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा नव दंपति सम्मान अभिषेक राज व रेशु राही, साईं सत्यम-मीठी, चंदन गुप्ता-पायल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता- सौम्या गुप्ता को सम्मानित किया गया. इस मौके पर रखा गुप्ता, डॉ विनय कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, रंजीत गुप्ता, मनोज कुमार लाल, अनुराग (सोनू), डॉ विवेकानंद गुप्ता, कृष्णानंद प्रसाद, आलोक कुमार, रौशन गुप्ता, अंकित गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, चंदन कुमार गुप्ता, विजय राही, प्रभाष गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, महेंद्र मयंक, अनमोल गुप्ता, दिवाकर कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel