25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. होलियाना हुआ बाजार, होली के रंग में सराबोर हुए ग्राहक

भागलपुर की सड़कें रंग गुलाल की दुकानों से भरी पड़ी है.

-फुटपाथ पर सजी रंग की दुकानें, होली सामग्री की चौगुनी बिक्रीवरीय संवाददाता, भागलपुरहोली के एक दिन पहले गुरुवार को शहर के फुटपाथ व चौक चौराहे रंगों से गुलजार रहा. फुटपाथी दुकानदार तरह-तरह के मास्क पहन होली के सामान बेचते दिखे. कई दुकानदार अपनी दुकानों में फाग गीत के कैसेट बजा ग्राहकों को लुभा रहे थे, तो कई माइक पर तरह-तरह के संदेश बोल ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे. बाजार पूरी तरह से होलियाना हो गया और ग्राहक होली के रंग में सराबार हो गये.

मुख्य बाजार स्थित वेराइटी चौक, लोहापट्टी, सब्जी मार्केट, सूजागंज बाजार समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर होली के सामान की धूम थी. फागुन की विदाई व चैत के स्वागत को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. होली के सामान की बिक्री चौगुनी हो गयी है. होली रंग में ग्राहक इतने रंग गये हैं कि महंगाई का रंग बेअसर हो गया है. बाजार में पिचकारी, रंग-अबीर, मेवा, किराना, डिजाइनदार धोती-कुर्ता सेट ने ग्राहकों का स्वागत किया.

फल शेप की पिचकारी और रंग-बिरंगे घुंघराले विग ने किया आकर्षित

दुकानों में लोगों को आकर्षित करने के लिए इस बार डिजाइनर पिचकारी, आकर्षक फ्रूट रंग, सोना-चांदी कलर, टू इन वन कलर उतारे गये हैं. राक्षस व भूत वाला मास्क को और आकर्षक बनाया गया है. इतना ही नहीं युवाओं व बच्चों को रंग-बिरंगे घुंघराले विग ने आकर्षित किया.

होली स्पेशल टी-शर्ट व कुर्ता-पाजामा का क्रेज

बाजार में होली स्पेशल टी-शर्ट व कुर्ता-पाजामा का क्रेज दिखा. कपड़ा दुकानदार रतीश झुनझुनवाला ने बताया कि होली को लेकर फैंसी कुर्ता, पंजाबी कुर्ता, रंग-बिरंगे कुर्ता-पायजामा, सफेद कुर्ता-पायजामा युवाओं को पसंद है, तो नितिन भुवानिका ने बताया कि युवतियों को टी-शर्ट, कैफरी, प्लाजो, रंग-बिरंगे टी-शर्ट भा रहा है.

पकवान की तैयारी पूरी, रेडिमेड मालपुआ, गुजिया व ठंडाई का है जोर

होली सभी पर्व-त्योहारों से हट कर है. अंग क्षेत्र भागलपुर, बांका आदि में पुआ, ठेकुआ, माल पुआ, दही बाड़ा, पुड़ी, पिरुकिया आदि का खास महत्व है. होली रंग-अबीर खेलने के साथ-साथ विविध व्यंजनों पुआ-पकवानों का आनंद लेने का त्योहार है. बाजार में भी मालपुआ, ठेकुआ, गुजिया आदि बिक रहे हैं. आदर्श जलपान के संचालक बलराम झुनझुनवाला ने बताया कि रेडिमेड मालपुआ 30 रुपये पीस बिक रहे हैं, तो राजस्थानी रसभरे मालपुआ भी 30 रुपये पीस बिक रहे हैं. गुजिया 30 रुपये पीस और 650 रुपये किलो बिक रहे हैं. मेवा वाला बिना भांग का ठंडाई 70 रुपये ग्लास बिक रहे हैं. वहीं बुधिया गली में शर्मा परिवार 60 वर्षों से ठंडाई बेच रहे हैं, जो कि भांगयुक्त है. दिनभर लोगों की कतारें ठंडाई पीने को लेकर लगी रही. यहां भी 70 रुपये ग्लास ठंडाई बिक रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel