कार्मेल स्कूल के मेजबानी में सीआइएससीई जोनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता टीएमबीयू इंडोर स्टेडियम में बुधवार को आयोजित की गयी. इसमें होली फैमिली स्कूल, माउंट असीसी, सेंट जोसेफ की बालक-बालिका टीम ने भाग लिया. फाइनल में अंडर-19 बालक वर्ग में होली फैमिली स्कूल ने माउंट असीसी स्कूल को पराजित कर चैंपियन बनी. अंडर-17 बालक वर्ग में होली फैमिली स्कूल ने सेंट जोसफ स्कूल को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि माउंट असीसी स्कूल तीसरे स्थान पर रही. वहीं, अंडर-14 बालक वर्ग में माउंट असीसी स्कूल ने होली फैमिली स्कूल को पराजित कर चैंपियन बनी. मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि जोनल स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर व प्रधानाचार्य सैम सोवरियर व उप प्रधानाचार्य डोनाल्ड मेर्व्यन नास्ककार, मैनेजर सिस्टर सुजाता, प्राचार्या सिस्टर आशा, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन, नीलेश कुमार व रेफरी अभिजीत यादव ने सयुंक्त रूप से उद्घाटन किया. कार्मेल स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी गयी. संचालन मिस शिल्पी, पॉलोमी व छात्रा दीक्षा व श्रुति श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मानतशा सिद्दीका ने किया. मौके पर को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका, सिस्टर एलीना, सिस्टर लता मौजूद थी. पुरस्कार वितरण में प्राचार्या सिस्टर आशा, उपप्राचार्य सिस्टर जैकलिन, को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका, सिस्टर लता, फैयाज अहमद, राहिद, नीलेश, स्नेहा व राजेश आदि मौजूद थे. गुरुवार को बालिका अंडर-14, 17 व 19 वर्ग का मैच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है