Bihar: बिहार के भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात सरकारी बस स्टैंड के पास एक शराबी होटल मालिक की लापरवाही ने बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया. ब्लैक कार तेज रफ्तार से आई और स्वास्थ्य विभाग की खड़ी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
होटल व्यवसायी निकला नशे में धुत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस को जब गाड़ी के चालक की पहचान हुई, तो मामला और चौंकाने वाला निकला. आरोपी मुन्ना सिंह, शहर के चर्चित शाही इंटरनेशनल होटल का मालिक है जो घटना के वक्त नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने मौके से ही उसे हिरासत में ले लिया और शराब सेवन की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है.
Also Read: पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायधीश, जस्टिस बिपिन पंचोली के नाम पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
ओवरटेक में टूटी रफ्तार की मर्यादा, हादसे की वजह बनी लापरवाही
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी झारखंड की ओर से तेज़ी से आ रहा था और बस स्टैंड के पास ओवरटेक करते हुए गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा. सड़क किनारे खड़ी सरकारी गाड़ी को इतनी ज़ोर से टक्कर मारी कि उसके भीतर बैठे स्वास्थ्यकर्मी बुरी तरह घबरा गए. दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.