प्रतिनिधि, सुलतानगंज
पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया कि पुलिस ने सोमवार की रात शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर राजगंगापुर से 72 लीटर 750 मिली विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया. मामले में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.पुलिस को सूचना मिली कि राजगंगापुर के अंकज कुमार साह अपने घर से विदेशी शराब की बिक्री करता है. छापामारी कर पुलिस ने राजगंगापुर अंकज कुमार साह को घर से गिरफ्तार कर लकड़ी के बक्सा व कार्टन से 141 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. सअनि अनोज कुमार के बयान पर नामजद केस दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला कर जहांगीरा दियारा से आठ लीटर देशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है. 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है