कहलगांव सहित आसपास के क्षेत्र में भी दिनभर भारी वाहनों का जाम लगा रहा. तीन बजे सुबह से लेकर समाचार लिखे जाने तक कहलगांव, एकचारी में गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. जाम के कारण लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. भीषण जाम में एंबुलेंस, शव वाहन, स्कूली वाहन समेत छोटी-बड़ी दो पहिया वाहन घंटों फंसे रहे. भीषण जाम को देखते हुए स्टेशन चौक के पास से शहर के अंदर की सड़क से होकर कई गाड़ियां निकलती दिखी. सबसे खराब स्थिति स्टेशन चौक के नगर पंचायत के समीप व त्रिमुहान चौक की अतिक्रमित सड़क पर होता है. दोनों ओर से दो भारी वाहनों का प्रवेश होते ही जाम लग जाता है. एनएच-80 पर जाम के कारण शहर की सभी सहायक सड़कों पर भी जाम का असर देखा गया. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जाम से लोग रहे दिनभर परेशान
जगदीशपुर बाइपास थाना के समीप दुमका मार्ग को खोद कर पानी निकासी के लिए उसमें ह्यूम पाइप डाला जा रहा है. मंगलवार को दिनभर बाइपास से लेकर पुलवरिया तक जाम लगा रहा. सड़क खोदे जाने के कारण ट्रक सहित बड़े वाहनों की लंबी कतार रही. जिसके कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होने लगा. सुबह के समय जाम के कारण सैकड़ों सरकारी कर्मी समय से अपने कार्यालय नहीं पहुंच सके. दो पहिया वाहन जैसे-तैसे निकल रहा था. लोगों को जाम के कारण वाहन छोड़ कर पैदल चलना पड़ा. आवागम सुचारू नहीं होने के कारण दिनभर लोग जाम में फंसते रहे. देर शाम तक ह्यूम पाइप लगाने का काम पूरा नहीं हो सका था. जिसके कारण देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. शाम के बाद आवागमन सामान्य हो सका. बाइपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि ह्यूम पाइप का काम पूरा हो जाने के बाद जाम की समस्या नहीं रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है