भवानीपुर गंगा घाट पर मिले पुरुष और महिला के शव मामले को लेकर एसडीपीओ-2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. एसडीपीओ ने मामले के खुलासा कर लेने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद महिला की हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. एसडीपीओ अर्जुन कुमार ने कहा कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक और एक महिला का शव भवानीपुर गंगा घाट के किनारे पानी में उपलाते दिखा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. मृतक बंटी सिंह के संबंध में पूर्व से ही गुमशुदगी का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज था और बाखरपुर के भिखारी सिंह की पत्नी उमा देवी के रूप में सत्यापित किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोषियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो घर पर ही मामूली विवाद में पत्नी की हत्या कर दिये जाने की बात भिखारी सिंह ने स्वीकार किया.
शव को गंगा घाट तक ले जाने वाला स्कॉर्पियो जब्त
घटना के संबंध में बाखरपुर थाना में कांड संख्या 40/25 के तहत अनुसंधान करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त भिखारी सिंह, घटना में साथ देने वाले धर्मराज सिंह, राजेश यादव और लालबिहारी यादव को गिरफ्तार कर लिया. महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार जब शव को ठिकाने लगाने के लिए सभी लोग नाव से जा रहे थे, तो नाव बीच नदी में जाने से पहले ही डूब गयी. बांकी लोग किसी तरह तैर कर निकल गये लेकिन बंटी सिंह डूब गया. उसकी भी लाश तैरते हुए नदी किनारे लग गयी.मुख्य आरोपित महिला के पति का मिला आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि कांड के मुख्य अभियुक्त भिखारी सिंह का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है. भिखारी सिंह पर बाखरपुर और पीरपैंती थाना में कुल सात कांड दर्ज हैं. मामले के उद्भेदन में एसडीपीओ-2 कहलगांव अर्जुन कुमार गुप्ता, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बाखरपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुअनि रमेश चौधरी, बाखरपुर थाना के पुअनि राहुल कुमार, पीरपैंती थाना के अलावा QRT और ALTF टीम के सशस्त्र बलों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.मृतक बंटी के पिता का आरोप, बेटे की भी हत्या की
इधर, मृतक बंटी सिंह के पिता बमशंकर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे बंटी की हत्या की गयी है. अगर न्याय नहीं मिलता है तो इसके लिए वरीय अधिकारी से गुहार लगाएंगे. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बंटी की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है