भागलपुर अपने प्रेमी के साथ भागी बरारी मोहल्ले की लड़की की मां ने पुलिस को लिखित आवेदन दे कर कहा है कि अब मुझे मेरी पुत्री से कोई संबंध नहीं रखना है. उसे मैं अपने परिवार में शामिल नहीं करूंगी. 14 मई को लड़की अपने प्रेमी सबौर के एक लड़के के साथ भाग गयी थी. जब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने लड़की को लड़के के घर से बरामद कर लिया. लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि वह स्वेच्छा से लड़के के साथ गयी थी. अब उसने शादी भी कर ली है. लड़की द्वारा दिये गये बयान से आहत हो कर उसके परिजनों ने लड़की से कोई मतलब नहीं रखने का निर्णय लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है