लेंस की नजर से दुनिया देखनेवाले फोटो व वीडियोग्राफर शनिवार को भागलपुर के जीरोमाइल स्थित रेशम भवन पहुंचे. उन्हें फोटो व वीडियोग्राफी के क्षेत्र की नयी तकनीकी व सॉफ्टवेयर की जानकारी मिली. नये-नये उपकरणों से अवगत हुए, जो उनके व्यवसाय को ऊंचे मुकाम दिलाने में सहायक हो सकते हैं. मौका था भागलपुर फोटाग्राफर एसोसिएशन की ओर से फोटो-वीडियो एक्सपो के आयोजन का. यह आयोजन रविवार को भी होगा. इसमें कैमरे, प्रिंटर, सॉफ्टवेयर, फ्रेम, लैब से जुड़ी कई कंपनियों के स्टॉल लगाये गये हैं, जहां कैमरामैन की जरूरत के उत्पाद सजाये गये हैं. खराब हो चुके कैमरों को ठीक करने के लिए भी स्टॉल लगाये गये हैं, जहां आयोजन के पहले दिन कई कैमरामैन ने अपने कैमरे ठीक कराया. कार्यक्रम में भागलपुर, पटना, भोजपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, नवादा, गया, अरवल, मुंगेर, बांका, देवघर, रांची के फोटोग्राफर शामिल हुए. रविवार को तकरीबन एक हजार फोटोग्राफराके के आने की उम्मीद है.
एक्सपो का उद्घाटन भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, महासचिव गणेश तिवारी, भागलपुर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया. विधायक ने कहा कि समाज में कोई भी आयोजन हो या अखबार का प्रकाशन हो, फोटोग्राफर की वहां महत्वपूर्ण भूमिका होती है. फोटोग्राफर समाज की रीढ़ हैं. इन्हें एकजुट होकर रहना चाहिए और समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए. एक्सपो का अवलोकन करने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि फोटोग्राफरों के लिए हर माह वर्कशॉप आयोजित करने की जरूरत है. एसोसिएशन की ओर से डीएम व जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया. बिहार अध्यक्ष ने कहा कि हमारे फोटोग्राफर आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. यह एक्सपो उनकी कार्य-गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो. भागलपुर अध्यक्ष ने कहा कि एक्सपो के आयोजन में एसोसिएशन के सदस्यों ने दिन-रात एक कर दिया. इन्हें सरकार मदद करे, जो इनके जीवन में नयी चमक बिखेर सके. मंच संचालन सीतामढ़ी के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने किया. इस मौके पर भागलपुर उपाध्यक्ष धनंजय शर्मा, सचिव विभूति भूषण, उपसचिव देवाशीष, कोषाध्यक्ष बजरंग कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है