संवाददाता, भागलपुर
लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जिच्छो में सोमवार देर रात संटू उर्फ दुखन तांती की हत्या के आरोपित को पुलिस ने पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आइस्क्रीम बेचने वाले संटू को जिच्छो के ही पांडू यादव उर्फ पांडव यादव ने गोली मारी थी. दोनों के बीच आइस्क्रीम के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की है. एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी .
एसपी सिटी ने बताया कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जिच्छो में भागवत कथा सत्संग का आयोजन किया गया था. उसी सत्संग में आया उसी इलाके का रहने वाले पांडू यादव उर्फ पांडव यादव अचानक सत्संग के बीच निकल गया. बाहर आइस्क्रीम का ठेला लगाने वाले संटू उर्फ दुखन तांती के पास पहुंचा. जहां उसने आइस्क्रीम लिया. इस दौरान संटू से आइस्क्रीम के पैसे को लेकर पांडू यादव उससे उलझ गया. और अपनी कमर से पिस्टल निकाल संटू को गोली मार फरार हो गया. घटना में संटू घटनास्थल पर ही गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही लोदीपुर पुलिस दस मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर रात ही मामले की जांच शुरू की गयी. अभियुक्त पांडू यादव को उसके बथान से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसी बथान से एक पिस्टल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और घटना में चली गोली का खोखा बरामद किया गया. मामले में जांच और गिरफ्तारी को गठित टीम का नेतृत्व डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण कर रहे थे. जिसमें लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार और उनकी टीम शामिल थी.
मिली जानकारी के अनुसार मामले में गिरफ्तार आरोपित पांडू यादव से हुई पूछताछ के क्रम में उसने पुलिस को बताया कि उसने भागलपुर-झारखंड की सीमा से सटे एक गांव में रहने वाले व्यक्ति से हथियार और कारतूस लिया था. पुलिस अब इलाके में फैले हथियार के काराेबारियों और मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन को लेकर भी कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है