बिहार कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू माई बहिन मान योजना को लेकर शनिवार को जिला महिला कांग्रेस ने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में एक प्रेसवार्ता आयोजित की. इस अवसर पर विधायक ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं विशेषकर महिला कांग्रेस की सदस्यों से अनुरोध किया कि इस योजना के बारे जिले भर की महिलाओं को जानकारी देकर निबंधन करायें. ताकि महागठबंधन की सरकार बनने पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके. इस योजना के तहत जरूरतमंद हर महिला को हर माह 2500 रुपये का लाभ मिलेगा. 8800023523 मिस्ड कॉल कर योजना के लिए महिलाओं को निबंधित किया जायेगा. अगर किसी घर में चार महिलाएं हैं, तो सभी को योजना का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि जिला महिला कांग्रेस इस योजना का जिले भर में व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी प्रखंडों में महिलाओं का निबंधन करेगी. इसके लिए प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से सबसे ज्यादा गरीब महिलाएं परेशान हैं. इस योजना से काफी राहत मिलेगी. वक्ताओं ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लाम्बा के प्रति आभार जताया. वक्ताओं ने कहा कि इस योजना से कांग्रेस संगठन में महिलाओं की सहभागिता बढ़ेगी. इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की समन्यवक ज्योति देवी ने इस योजना की जानकारी दी. इस अवसर पर अर्चना सिंह, पूजा पाण्डेय, खुशबू देवी, खुशबू मांझी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है