24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: समाज कलात्मक होगा, तो बचपन से ही कलाधर्मिता का होगा विकास

कला केंद्र में छह दिवसीय शिविर में 20 प्रतिभागियों ने मिट्टी शिल्प, कागज और कबाड़ से कलात्मक वस्तु बनाने का सीखा गुर

– कला केंद्र में छह दिवसीय शिविर में 20 प्रतिभागियों ने मिट्टी शिल्प, कागज और कबाड़ से कलात्मक वस्तु बनाने का सीखा गुर

वरीय संवाददाता, भागलपुर

कला केंद्र और पीस सेंटर परिधि की ओर से शनिवार को सह रचना शिविर का समापन समारोह एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. छह दिवसीय शिविर में 20 प्रतिभागियों ने मिट्टी शिल्प कागज और कबाड़ से कलात्मक वस्तु बनाने का गुर सीखा. कला केंद्र के प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में रचनाशीलता भरी होती है. यही हमारे समाज का ताना-बाना तय करता है कि उसकी रचनाशीलता किस दिशा में विकसित होगी. अगर समाज कलात्मक होगा तो बचपन से ही कलाधर्मिता का विकास होता रहेगा. संस्कृतिकर्मी उदय ने कहा कि कला बच्चों को सलीका सिखाता है. बेहतर और खूबसूरत तरीके से सामग्रियों के संयोजन को ही कला कहते हैं.

किसी ने मिट्टी से मोर, तो किसी ने अखबार से बनाया मोर

प्रतिभागियों ने मिट्टी से गाय, मछली, मोर, हाथी, गणेश बनाया, तो पुराने अख़बार के प्रयोग से ऊंट, मोर, चूहा, कछुआ बना कर दर्शकों का मन मोह लिया. सह रचना शिविर में विहान चांगलानी, आर्ची सिंह, आरुषि राज, अर्जुन गोपालिका, तमन्ना राठौर, आद्विका अग्रवाल, श्रेयांश रत्न, रेहांश रत्न, त्रिपुरा कुमारी, तेजस प्रताप, रूही सरीन आदि ने हिस्सा लिया. समापन पर मृदुला सिंह, कपिल देव कृपाला और ललन के हाथों बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिये गये. कार्यक्रम में कपिलदेव कृपाला, उदय, मृदुला सिंह, गुड्डू, उज्जवल कुमार घोष, विनय शरीन, नेहा, हनि चावलानी,विनय कुमार भारती, नृत्य शिक्षक अमित कुमार सिंह, स्वामी भाष्करानंद सावर्नी, रूपम कुमारी, सत्यम कुमार सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel