22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर रेंज के आइजी ने जिलों के पुलिस कप्तान से विभिन्न बिंदुओं पर ली जानकारी

भागलपुर रेंज के आइजी विवेक कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कई बिंदुओं पर जिलों के पुलिस कप्तान से जानकारी ली गयी.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर रेंज के आइजी विवेक कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कई बिंदुओं पर जिलों के पुलिस कप्तान से जानकारी ली गयी. इसमें अनुसंधान की प्रगति, दोषियों पर कार्रवाई और पुलिस संसाधनों के उपयोग की स्थिति पर चर्चा हुई. बैठक में लंबित कांडों की जांच पूरी करने के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा हुई. अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी दी गयी. अंतिम प्रपत्रों को न्यायालय में सौंपने की स्थिति पर भी चर्चा हुई. अनुसंधान में एफएसएल रिपोर्ट, वीडियोग्राफी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के उपयोग की स्थिति जानी गयी. जांच अधिकारियों को दिये गये मोबाइल और लैपटॉप की उपयोगिता पर भी चर्चा हुई.

पर्यवेक्षणकर्ता और आदेश पारित करने वाले अधिकारियों के सहयोग की समीक्षा की गयी. नये कानूनों के तहत केस डायरी लेखन और साक्ष्य संकलन की स्थिति पर भी चर्चा हुई. संगठित अपराधियों द्वारा किये गये अपराधों और पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की गयी. बैठक में भागलपुर एसएसपी हृदय कांत, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

स्पीडी ट्रायल कराने पर जोर

महत्वपूर्ण मामलों को चिह्नित कर स्पीडी ट्रायल कराने और जिलास्तर पर इसकी निगरानी करने के निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस केंद्र के विभागीय कार्यों, वेतन धारित पंजी, निलंबन पंजी, उपस्कर शाखा और एमटी शाखा के कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी. साथ ही सीसीटीएनएस से जुड़े सभी कार्यों की समीक्षा भी हुई. ऑनलाइन एफआईआर, जीरो एफआईआर, ईमेल आईडी, गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी अपलोड करने, केस डायरी और स्टेशन डायरी दर्ज करने की स्थिति पर चर्चा की गयी. टॉप टेन अपराधियों की सूची को अद्यतन करने, उनकी गिरफ्तारी और इन पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली.

चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पुलिस-पब्लिक संवाद व असामाजिक तत्वों पर विधिसम्मत कार्रवाई की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा गयी. साथ ही सीसीए-तीन व सीसीए-12 के तहत की गयी कार्रवाई की जानकारी दी गयी. शस्त्र अनुज्ञप्तियों की वर्तमान स्थिति और एनडीएएल पोर्टल पर अपलोड किये जाने की जानकारी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel