अकबरनगर पूर्वी टोला स्थित इरम नॉलेज सेंटर में नियमों को ताक पर रख कर छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. अभिभावकों का कहना है कि सेंटर की ओर से स्कूलों में शिविर लगा कर युवाओं का रजिस्ट्रेशन करना है. सेंटर की ओर से स्कूल के शिक्षकों से बातचीत कर युवाओं से रजिस्ट्रेशन फी के साथ अतिरिक्त रुपये लिया जा रहा है. नियम के अनुसार युवाओं का स्कूल के शिक्षक रजिस्ट्रेशन कर सकते है. किसी भी प्रकार से शुल्क नहीं लिया जा सकता है. यहां श्रीरामपुर के उत्क्रमित कन्या मवि में पदस्थापित कम्प्यूटर शिक्षिका तनू प्रिया 10-15 रुपये ले रही है. नाम नहीं छापने की शर्त पर छात्राओं ने बताया कि प्रत्येक बच्चे से शिक्षिका 15 रुपये अतिरिक्त ले रही है. वह मनमर्जी से सेंटर का चयन करा दे रही है, इससे स्पष्ट है कि केवाईपी की आड़ में स्कूली शिक्षकों को कमीशन दिया जा रहा है. केवाईपी के संचालक अंशु कुमार ने बताया कि शिक्षक को किसी प्रकार से रुपये नहीं लेना है. अगर कोई ले रहा है, तो यह गलत है. कम्प्यूटर शिक्षिका तनू कुमारी ने बताया कि अभिभावकों का आरोप गलत है. केवाईपी का स्कूल प्रशासन सहयोग कर रहा है. स्कूल की प्राचार्या ममता कुमारी ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षिका ने किसी बच्चे से रुपये नहीं लिया गया है. डीइओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि ऐसा कोई मामला जानकारी में नहीं है. अगर केवाईपी से जुड़ा है, तो कार्रवाई डीपीओ कर सकते हैं. स्कूल से जुड़ा मामला संज्ञान में आने पर उचित जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
सड़क निर्माण व गलत पार्किंग से शहर में लगा चार घंटे तक जाम
कहलगांव-भागलपुर एनएच 80 के निर्माण एवं स्कूली वाहनों के सड़क पर बेतरतीब पार्किंग के साथ ही ओवर टेकिंग के कारण मंगलवार को कहलगांव शहर सहित पकड़तल्ला व आमापुर त्रिमुहान तक लगभग चार घंटे सड़क जाम रहा. जाम के कारण सैकड़ों स्कूली वाहन व तीन एम्बुलेंस सहित सैकड़ों छोटे-बडे़ वाहन जाम में फंसे रहे. इस क्षेत्र में रसलपुर थाना की गश्ती गाड़ियां भी नहीं आती है जो सड़क पर से जाम हटवा सके. जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रही. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लगी रही. लगभग चार घंटे के बाद चार बजे वाहनों को आगे पीछे कर जाम हटाया गया. इस संबंध में एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने बताया कि जाम की सूचना मिली. थाना को जाम को लेकर आदेशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है