21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: अवैध रूप से बांध से मिट्टी खुदाई, मनरेगा से कार्य किया जा रहा है कार्य

प्रखंड के सिया पंचायत स्थित बबूरिया बांध से भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खुदाई की जा रही है.

कहलगांव.

प्रखंड के सिया पंचायत स्थित बबूरिया बांध से भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खुदाई की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बबूरिया बांध से रात के समय जेसीबी से मिट्टी को काट कर ट्रैक्टर से ढोया जा रहा है. बांध की मिट्टी का माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर मिट्टी को बेचा जा रहा हैं.जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा अंचलाधिकारी को भी दी गई है. लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. अवैध खनन से सरकार को लाखों रुपए की चपत लगाई जा रही है, साथ ही ग्रामीणो ने बताया कि सरकार के द्वारा मनरेगा से इस बांध का जीर्णोद्धार का कार्य भी किया गया है. जिस पर अभी काम होना बाकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि जहां एक तरफ यहां काम होना है तो किस तरह से यहां से मिट्टी की उठाव करने दी जा रही है. सीओ सुप्रिया ने बताया कि पोखर से अवैध की खनन किए जाने की शिकायत सामने आयी है. मामले का जांच की जायेगी.

सन्हौला में सौहार्द बिगाड़ने को लेकर यूट्यूबर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर एक यूट्यूबर अबुलेश इरम के विरुद्ध सन्हौला के बेलगड़िया गांव निवासी भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो मोहिबुल्ला ने सन्हौला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. डॉ मोहिबुल्ला ने सन्हौला थाना में आवेदन देकर बताया है कि वह होम्योपैथी का डॉक्टर होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता है. 18 अप्रैल को भाजपा द्वारा वक्फ बिल के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मुख्य अतिथि थे. प्रखंड अध्यक्ष होने के नाते वे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उसके द्वारा शाहनवाज को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. जिसका फोटो स्थानीय यूट्यूब संचालक मो अबुलेश इरम, ग्राम बबूरा, थाना धनकुंड, जिला बांका निवासी द्वारा उसका फोटो कहीं से प्राप्त कर अपने फेसबुक अकाउंट पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना तथा उसके पारिवारिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा पर हमला करवाने के उद्देश्य से तीखे लहजे में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में टिप्पणी करते हुए डॉ मोहिबुल्ला के विरोध में कड़ी टिप्पणी की, जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी एवं अफवाहें फैलने लगी. आवेदन पर सन्हौला थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel