नवगछिया रंगरा थाना की पुलिस ने अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने पीसी कर बताया कि थानाध्यक्ष रंगरा को गुप्त सूचना मिली कि सिमरिया गांव स्थित पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल अपने घर में बेल्डिंग की दुकान के आड़ में अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री संचालित कर अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण कर रहा है. उक्त सूचना सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में अंचल निरीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा व थाना के अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को शामिल किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सिमरिया स्थित पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल के बेल्डिंग दुकान में छापामारी की. छापेमारी के क्रम अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार बनाने की कई सारी मशीनों के साथ-साथ भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार, एक कट्टा एवं खोखा बरामद किया. रंगरा थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है. पुलिस ने कट्टा एक, लोहे का बैरल 10, लोहा काटने वाली आरी सात, ड्रिल पीन, 12 छेनी, पीतल का बना खोखा, 13 स्कू, पिस्टन स्प्रिंग, ट्रिगर गार्ड, ट्रीगर, मैगजीन स्प्रिंग, बुलेट, खोखे का पेन्दी, राउंड कटर ब्लेड, अर्द्धनिर्मित लोहे का बॉडी, बट, रेती बरामद किया गया है.
सर्वसम्मति से सुभाष चंद्र वर्मा बने श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष
नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन में श्याम भक्त मंडल का चुनाव हुआ. चुनाव पदाधिकारी मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार केजरीवाल व प्रदीप जैन व प्रदीप लाठ थे. सर्वसम्मति से सुभाष चंद्र वर्मा को अध्यक्ष, मनोज कुमार चौधरी को सचिव व प्रदीप डोकानियां को कोषाध्यक्ष चुना गया. सभी नये पदाधिकारियों को मंडल के सदस्यों ने बधाई दी. चुनावी सभा में विगत पांच सालों के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सभी सदस्यों ने पारित किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि बहुत बड़ी जिम्मेवारी मंडल के सदस्यों ने मुझे दी है, जिसका निर्वाह हम सभी सदस्यों के साथ व वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन से पूरा करेंगे. उन्होंने बाबा श्याम की जमीन व मंदिर निर्माण के लिए प्रयास करना व सालाना मंडल के वार्षिक आयोजन व अन्य धार्मिक, आध्यात्मिक आयोजन को सुचारू रूप से आयोजित करने का विश्वास दिलाया. जल्द ही संस्था की कार्यकारिणी का गठन होग. शपथ ग्रहण सह सम्मान समारोह जल्द ही होगा, जिसकी रूपरेखा सचिव मनोज कुमार चौधरी व मंडल के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर तय की जायेगी. नव निर्वाचित अध्यक्ष ने चुनाव के लिए मंडल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया. बैठक में संस्था के करीब 95 सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है