सुलतानगंज उवि कुमैठा सुलतानगंज के प्रभारी एचएम मो समीउल्लाह अंसारी को बनाया गया है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने पत्र जारी किया है. पत्र में बताया है कि स्थापना विवरणी के आधार पर मो समीउल्लाह अंसारी विशिष्ठ शिक्षक उवि को कुमैठा सुलतानगंज को विभाग की अधिसूचना के आलोक में वित्तीय अधिकार सहित विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है. उत्क्रमित मावि उधाडीह में भी पद स्थापना विवरणी के आधार पर प्रदीप सुमन विशिष्ठ शिक्षक को वित्तीय अधिकार सहित विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है. यह वैकल्पिक व्यवस्था है. स्थायी प्रधानाध्यापक के पदस्थापन के उपरांत स्वत: समाप्त हो जायेगा.
बीआरसी से पुस्तक का उठाव शुरूसुलतानगंज नये सत्र में बच्चों को समय पर पुस्तक मिलेगी. बीआरसी से सभी स्कूल प्रधान को पुस्तक उठाव का निर्देश दिया गया है. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि नये सत्र में बच्चों को समय पर पुस्तक देने को लेकर निर्देशित किया गया है. सभी स्कूल प्रधान को पुस्तक का उठाव करने का निर्देश दिया गया है. अब तक लगभग सौ विद्यालय ने पुस्तक का उठाव कर लिया है. बचे विद्यालय को जल्द पुस्तक का उठाव करने का निर्देश दिया गया है. कई संकुल में कॉपी मूल्यांकन का कार्य बुधवार तक कर पूरा होने की बात कही गयी. स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर रिपोर्ट सभी स्कूल से मांगी गयी है. 12 विद्यालयों से रिपोर्ट अप्राप्त है. डेटा एंट्री ऑपरेटर विशाल कुमार ने बताया कि अविलंब सभी स्कूलों से स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर रिपोर्ट की मांग की गयी है.नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन थ्री का समापन
नवगछिया जीसीसी गरैया की ओर से आयोजित नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन थ्री का समापन हो गया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी कर बिट्टू 11 की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट पर 252 रन बनायी. जवाब में उतरी गौतम 11 की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 128 रनों पर ढेर हो गयी. मैन ऑफ द मैच का खिताब गेंदबाज विनीत को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब बिट्टू 11 के कप्तान बिट्टू शर्मा को दिया गया. जगतपुर के गरैया ग्राउंड में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का जगतपुर मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रदीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. आयोजन में पंचायत समिति बबलू शर्मा, फुचो मंडल, बौकू यादव, गौतम यादव, सोनू, धीरज, बिट्टू, चंदन, दिलखुश, रोहित लवली, सोनू, मनखुश, गुलशन समेत सभी खिलाड़ी व ग्रामीणों की भागीदारी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है