23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शाहजंगी में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, हालत गंभीर

हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी नवटोलिया में गुरुवार सुबह आपसी विवाद में बड़े ने छोटे भाई को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगल मंडल को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है

भागलपुर

हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी नवटोलिया में गुरुवार सुबह आपसी विवाद में बड़े ने छोटे भाई को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगल मंडल को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना सुबह करीब 6 बजे की है. गोली लगने से घायल 23 वर्षीय बिट्टू कुमार मंडल को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार बिट्टू तीन भाइयों में सबसे छोटा है. जमीनी विवाद को लेकर सबसे बड़े भाई मंगल मंडल ने गोली चलाई और घटनास्थल से भाग निकला.

परिजनों ने बताया कि गोली बिट्टू के पेट में लगी. उसके मंझले भाई गुरुदेव मंडल ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया. घायल की पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि दोनों भाइयों में पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वह अपने पति को अक्सर समझाती थी कि बड़े भाई से उलझाव न करें, क्योंकि वह हथियार लेकर चलता है. गुरुवार सुबह कहासुनी के दौरान गोली चला दी.

घायल की मंझली भाभी पूजा देवी ने कहा कि मंगल मंडल अक्सर परिवार को धमकाता था. गुरुवार सुबह बगीचे से लौटने के बाद उसने छोटे भाई से बहस की और गोली चला दी. गोली लगते ही बिट्टू जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों ने खून रोकने की कोशिश करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर हबीबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन और आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं शुक्रवार को आरोपी को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. आसपास के लोगों ने बताया कि शुरू से ही मंगल मंडल गलत संगत में पड़ कर अपने पास हथियार रखने लगा था. उसके भाई से वह बराबर झगड़ा करता था और बार बार जान मारने की धमकी भी देता था. हबीबपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel