22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कंगारू कक्ष का शुभारंभ

कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में शनिवार को कंगारू कक्ष का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन करते हुए प्रभारी उपाधीक्षक डॉ पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रसुति महिला के लिया यह रूम बनाया गया है, इससे इन्हें ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.

कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में शनिवार को कंगारू कक्ष का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन करते हुए प्रभारी उपाधीक्षक डॉ पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रसुति महिला के लिया यह रूम बनाया गया है, इससे इन्हें ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम भागलपुर की ओर से दिये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया गया है, जिस में डॉ पुष्पा सुधा, अस्पताल प्रबंधक गोविंद कुमार, नीतू कुमारी, कौशल्या कुमारी उपस्थित थी.

डीडीसी से भुगतान कराने की मांग

सुलतानगंज प्रखंड के कटहरा पंचायत के वार्ड नौ के 12 लाभुकों को प्रधान मंत्री आवास योजना में राशि भुगतान देने की मांग की है. कटहरा पंचायत के वार्ड नौ के सदस्य चंद्रशेखर सिंह ने डीडीसी को आवेदन देते बताया है कि 12 लाभुकों ने मेरे पास शिकायत की है. आवेदन में बताया कि लाभुकों ने आरोप लगाया है कि 10 हजार रुपये मांगा जा रहा है. वार्ड सदस्य ने बताया है कि वार्ड नौ में 12 लाभुक का भुगतान रोक कर रखा गया हैं, जिसका सूची डीडीसी को सौंपी गयी है. राशि भुगतान की मांग के साथ जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की गयी है. आवास पर्यवेक्षक मो कादिर आलम ने बताया कि प्रखंड में 1700 में 1500 का भुगतान हो गया है. दो सौ लाभुक का भुगतान तकनीकी कारणों से रुका है. किसी का भुगतान नही रोका गया है. ऑनलाइन रिपोर्ट सभी दिखायी पड़ रहा है. जैसे-जैसे वेरीफाई हो रहा है. भुगतान हो रहा है, आरोप निराधार है. जिला से समीक्षा की जा रही है. बचे लाभुकों के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. अविलंब भुगतान होगा. किसी हाल में भुगतान रोका नहीं जा सकता है.

रेलवे एक्ट में आधा दर्जन गिरफ्तार

सुलतानगंज रेलवे एक्ट में आधा दर्जन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि ट्रेन के महिला बोगी में अवैध यात्रा कर रहे तीन यात्री और दिव्यांग बोगी से दो यात्री को पकड़ा गया. डाउन मुजफ्फरपुर भागलपुर इंटरसिटी जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पीआर बांड पर मुक्त कर निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel