भाजपा विधायक इ शैलेंद्र ने रविवार को बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम मड़वा मंदिर प्रांगण में सावन महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम का उन्नयन व विकास करके इस क्षेत्र को राज्य धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर लाया जायेगा. माैके पर मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास महाराज, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा, थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, नरेश चौधरी, मृत्युंजय पाठक, प्रो गौतम, कन्हैया झा, नीलेश व सौरभ सावर्ण मौजूद थे. सावन की पहली सोमवारी पर जलार्पण करने के लिए करीब 30 हजार महिला-पुरुष डाकबम रविवार की देर रात अजगैवीनाथ धाम-अगुवानी गंगाघाट से जलभर कर रवाना हुए. वह 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सोमवार की सुबह मड़वा पहुंचेंगे. मंदिर परिसर व गर्भगृह सीसीटीवी से लैस कर महिला व पुरुष पुलिस बलों के साथ कमेटी के स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गर्भगृह में महिला व पुरुषों को अलग-अलग प्रवेश द्वार से प्रवेश कराया गया. मंदिर क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग व चिकित्सा समेत अन्य कई जरूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहली सोमवारी के लिए रविवार की रात में पूरे मंदिर को फूलों व रंगीन बल्बों से सजाया गया है. गोपाल चौधरी, संजीव कलाकार, डब्लू राय, विलाश कुंवर, विजय राय, चंदन चौधरी, वीरकुंवर सिंह, रामदेव, गंगा, विक्की चौधरी व अपूर्व रंजन ने कहा कि व्यवस्था संयोजन में ग्रामीण खास कर नवयुवक सक्रिय रहते है.
हाथी ना घोड़ा ना कौनो सवारी पर …झूमे कांवरिया
श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट व धांधी बेलारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. कांवरिया कार्यक्रम में काफी आनंदित होकर अपनी थकान को दूर किया. समन्वयक अजय अटल ने बताया कि गायिका अंचला कुमारी ने गणेश वंदना के बाद कई भक्ति गीत प्रस्तुत किया. बाबा लेने चलिहौ हमरो अपन नगरी, शिव के घर पूछे सभी सहेली, गायिका आकांक्षा ने ओम नमः शिवाय, मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, ना हमसे भंगिया पिसाई, जैकर नाथ भोलेनाथ वह अनाथ कैसे होई, लोक गायक कुंदन कुमार ठाकुर बेल के पतिया में कवन गुन, हाथी ना घोड़ा ना कौनो सवारी आदि गीत प्रस्तुति किया गया. शानदार गायकी ने उपस्थित कांवरियों को मंत्र मुग्ध कर दिया. धांधी बेलारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हिंद युवा शक्ति की ओर से नृत्य प्रस्तुत किया गया. शिव वंदना, झिझिया, सामा चकेवा, कजरी, जाट जाटिन, मिथिला नगरिया, छठ पूजा, जयति जय मम् भारतम् आदि की प्रस्तुति दी गयी. प्रवीण प्रकाश, मनोहर कुमार साह, कलाकार राधिका कुमारी, शिवानी कुमारी, प्राची कुमारी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में कांवरिया काफी आनंदित होकर झूमने को विवश हो गये.गंगा महाआरती का हुआ आयोजन
श्रावणी मेला में दो गंगा घाटों पर बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती की गयी. जिला प्रशासन के सौजन्य से जाह्नवी गंगा महाआरती महासभा के संस्थापक महासचिव संजीव झा के निर्देशन में पंडित ने महाआरती की. मौके पर काफी संख्या में आम लोग के साथ कांवरिया की भीड़ मौजूद थी. वही अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी पंडित के साथ गंगा महाआरती की. यहां सालों भर गंगा की महाआरती की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है