डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में भारत स्काउट एंड गाइड के प्रथम सोपान के प्रशिक्षण का बुधवार को शुभारंभ किया गया. उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य शिवानंद मिश्र, स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, गाइड शिक्षिका रेमी कुमारी व विद्यालय के पीटी शिक्षक मानवीर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. प्राचार्य ने कहा कि स्काउट एवं गाइड जैसी संस्था से जुड़ कर बच्चों को काफी कुछ जानने और सीखने का अवसर प्राप्त होगा. जिला प्रशिक्षक ने बताया कि पांच दिनों के प्रशिक्षण में परेड, प्राथमिक चिकित्सा, बीपी के छह व्यायाम, प्रोजेक्ट का निर्माण, झंडोत्तोलन की विधि, नये सदस्य के स्वागत की विधि, कई प्रकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी. बच्चों में अनुशासन एवं नियम पालन की जानकारी दी जायेगी. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
दो हजार से अधिक दुकानों के लगने की संभावना
श्रावणी मेला में इस बार दो हजार से अधिक दुकानों के लगने की संभावना है. 1200 से अधिक व्यापारी दुकान के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर लिया है. व्यापारियों ने बताया कि पहले मेला छोटा था और दुकानों की संख्या बहुत कम थी. 1950 में महज़ तीन दुकानें थीं. एक मिठाई, एक कांवर और एक पान-चाय की दुकान. उस समय मारवाड़ी समाज के कुछ लोग ही आते थे और कांवरियों की संख्या 800 से 1000 के बीच होती थी. अब मेला क्षेत्र का दायरा बढ़ चुका है. हर साल लाखों कांवरिये बाबा धाम प्रस्थान करते हैं. इस बार कांवर, डिब्बा, वस्त्र, पूजन सामग्री, होटल और खानपान से जुड़ी दुकानों के साथ अन्य व्यवसायी भी मेला में भाग ले रहे हैं. भीड़ को देखते हुए अधिक मात्रा में माल का ऑर्डर दिया है. होटल व्यवसायियों ने भी कमरों की बुकिंग शुरू कर दी है. कई लोगों का मानना है कि अंतिम समय की तैयारी पर ही कांवरियों की यात्रा निर्भर होगी. व्यवस्था बाबा भरोसे ही चलती है. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल, स्वच्छता और ट्रैफिक नियंत्रण की योजना तैयार की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है