भागलपुर टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में शनिवार को बिहार में गांधी कॉलोनी संदर्भ और संदेश विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमित रंजन सिंह ने किया. डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने बिहार में गांधी के संदर्भ को और बिहार प्रवास के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया. बताया कि गांधी जी द्वारा ही अखिल भारतीय सरकार संघ स्थापना बिहार में ही की गयी थी. चरखा ने आजादी के आंदोलन के समय आर्थिक समृद्धि तो बढ़ाया ही साथ ही साथ स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर लोगों को जागृत करने,आंदोलन से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण उपक्रम भी साबित हुआ.
वहीं, डॉ देशराज वर्मा ने बताया कि बिहार में गांधी 24 बार आये. बिहार में गांधी की उपस्थिति 400 दिन की थी. इस दौरान गांधी ने बिहार में खादी, ग्रामोद्योग, सांप्रदायिकता आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किये. विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन सिंह ने पुस्तक संदर्भ महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए पुस्तक को छात्रों और शोधार्थियों के लिए लाभकारी बताया. कार्यक्रम को उदय, मनोज मीता, गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीमा कुमारी ने किया. मौके पर शिक्षक मनोज कुमार दास, गौतम कुमार, संजय, गौतम, जेआरएफ नरेन नवनीत, शोध छात्र नवनीत कुमार, राजीव कुमार, अलका कुमारी, मुकेश कुमार पासवान, गौरव कुमार मिश्रा, सागर शर्मा, अर्पण श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी