इंडिया गठबंधन के आह्वान पर नौ जुलाई को आयोजित कार्यक्रम चक्काजाम को लेकर इंडिया गठबंधन नवगछिया के नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. चक्काजाम को सफल बनाने के लिए संध्या छह बजे गौशाला से रेलवे स्टेशन नवगछिया चौक तक शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाला. मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर नुक्कड़ सभा की. नुक्कड सभा को संबोधित करते इंडिया गठबंधन के नेता शैलेश कुमार व गौतम कुमार प्रीतम ने कहा इंडिया महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित चक्काजाम कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सफल करना है. मेडिकल सेवा को छोड़ कर सभी दुकानदार, कोचिंग संस्थान सहित तमाम तरह के आवागमन बंद रख कर संविधान और लोकतंत्र व नागरिक अधिकार को बचाने में अपना सहयोग दें. राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व वीआईपी जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष सचिव, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व सचिव सहित इंडिया गठबंधन के सभी दल के नेता चक्काजाम में शामिल रहेंगे. मौके पर गौरीशंकर, संजय मंडल, मनोज मंडल, कपिलदेव मंडल, मो मोहिउद्दीन, हिमांशु यादव, प्रिंस कुमार मंडल, दिनेश शर्मा, मधुसूदन मौजूद थे.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली साइकिल रैली
पीरपैंती विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज प्रखंड मुख्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता की अध्यक्षता में साइकिल रैली निकाली गयी. पार्टी के करीब 500 कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक किया.पूरे विधानसभा के 46 पंचायतों, एक नगर पंचायत में पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से जागरूक किया जा रहा. अभियान में विस प्रभारी मो शाहिद रेजा, सोनी कुमारी, रूबी सिन्हा, अनीता,संदीप, राजीव सिन्हा, अंकित कुमार, अनंत, बालेश्वर रजक, रविशंकर सिन्हा, पंकज कुमार साहा, सुधीर पांडेय, गोपाल सिन्हा, फनिकांत सिन्हा, उमेश कुमार यादव, राज कुमार सिन्हा, संजय मिश्रा, इमरान आलम, संतोष कुमार साह और पार्टी के कार्यकर्ता साथ चल रहे थे. रैली में जनता से आह्वान किया गया कि विरोधियों से दिग्भ्रमित न होकर अपना मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए मांगे गये दस्तावेजों को बीएलओ को देकर सत्यापन करायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है