नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चूहर पूरब ( बलाहा ) पंचायत के वार्ड एक रविदास टोला सहित अन्य चिह्नित पंचायतों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत बुधवार को विशेष विकास शिविर में 22 प्रकार की योजनाओं की जानकारी दे पात्र लोगों से आवेदन प्राप्त किया गया. जन्म-मृत्यु पंजीकरण, जॉब कार्ड, वासहीन परिवार को लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ चेकअप, अनुसूचित जाति के बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकन, जीविका, लेबर कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दे आवेदन प्राप्त किये गये. बीडीओ खुशबू कुमारी, जयपुर चूहर पूरब ( बलाहा )की मुखिया रंजीता कुमारी व वार्ड सदस्य सह सीएससी संचालक राजेश कुमार शर्मा ने कैंप पूर्व प्राप्त निष्पादित आवेदन का लाभ संबंधित लाभुक को दिया. मौके पर विनोद मंडल, चितरंजन सिंह कुशवाहा, मंटु मलिक, रेखा देवी, योगेंद्र रविदास, कुंदन दास, वीणा कुमारी, दिलीप पोद्दार, प्रवीण सिंह सहित अन्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
जनसुराज के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़
पीरपैंती प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन में जनसुराज के सिद्धांतों को जनता के बीच लाया गया. बैठक में मुख्य अतिथि राज्य कोर कमेटी सदस्य सह पर्यवेक्षक सोनी भारती, घनश्याम दास, निशिकांत मंडल, अरबिंद साह, मनोहर मंडल, भूपेंद्र, बन्दना झा, मंडल,किशोर चौधरी, धीरज चौधरी, सुमित सिंह, शत्रुघ्न सिंह, शहवान अंसारी, सरोज सिंह, शकील अहमद एवं अन्य लोग उपस्थित थे.नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज
पीरपैंती थाना क्षेत्र एक गांव की महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रसलपुर थाना क्षेत्र के भोलसर एकचारी के अमन राज उर्फ मिट्ठू ठाकुर,उसके नाना-नानी सहित अन्य पर पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि छह मई को मेरे मोबाइल पर कॉल आया और पुत्री का रोते हुए बोल रही थी कि मुझे यह लोग जबरदस्ती हावड़ा के आगे ले आये है. मेरी हत्या कर सकता है. मां ने सुरक्षित बरामद की पुलिस से गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है