भागलपुर
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग की ओर से दो दिवसीय 12वीं लाइव एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी एवं टेम्पोरल बोन डिसेक्शन कार्यशाला के अंतिम दिन रविवार को विभाग में लाइव एंडोस्कोपिक स्कारलेस टिम्पैनोप्लास्टी का भी प्रदर्शन किया गया. जिसमें डॉ मुबारक खान ने चंदा कुमारी (30 वर्षीय महिला, मुजाहिदपुर निवासी) का सफल ऑपरेशन किया. इस सत्र का संचालन ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ एचआइ फार्रुख, डॉ एसपी सिंह व एओआइ बिहार-झारखंड अध्यक्ष डॉ अश्विनी वर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ अशुतोष कुमार, डॉ विनीते आनंद, डॉ रैबत रमन व डॉ प्रिंस कुमार उपस्थित रहे. एनेस्थीसिया टीम से डॉ महेश, डॉ आलोक, डॉ शहजाद एवं डॉ अनिल कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. 2008 से जेएलएनएमसीएच भागलपुर का ईएनटी विभाग व एओआइ भागलपुर शाखा युवा सर्जनों के कौशल विकास के लिए लगातार शैक्षणिक कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे हैं, जो पूरे बिहार और झारखंड क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर चुके हैं. कार्यक्रम में एसपी सिंह, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ एचआई फार्रुख, को-चेयरमैन डॉ वीके ठाकुर, सेक्रेटरी डॉ धर्मेन्द्र कुमार, साइंटिफिक कमेटी चेयरमैन डॉ अशुतोष कुमार, साइंटिफिक कमेटी सदस्य डॉ प्रिंस कुमार, साइंटिफिक कमेटी सदस्य, डॉ विनीते आनंद, साइंटिफिक कमेटी सदस्य डॉ गजनफर अली, साइंटिफिक कमेटी सदस्य डॉ रैबत रमन, वर्कशॉप कोऑर्डिनेटर डॉ अश्विनी वर्मा, अध्यक्ष एओआइ बिहार-झारखंड शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है