डॉ भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को महादलित परिवार के विकास के लिए प्रखंड के कई पंचायतो में विशेष शिविर लगाया गया. सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य टीम ने दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. फाजिलपुर सकरामा पंचायत के नीच सकरामा के महादलित टोला में विशेष शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निदान का भरोसा दिलाया. महादलित टोला में पिछले कई वर्षो से पेयजल की समस्या को मुख्य रूप से शिविर में रखा. कैंप में उपस्थित पदाधिकारी ने लिखित शिकायत करने पर समस्या का निदान करने की बात कही. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीम राव आंबेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित पदाधिकारी ने महादलित परिवार के विकास के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी व योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. शिविर में भूमिहीन को सरकार की ओर से गरीबों को दी जाने वाली भूमि बंदोबस्ती, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंसन, जन्म, मृत्यु, जाति, आय, निवास सहित कई प्रमाण पत्र का लाभ लेने की बात कही. इस दौरान पीएचइडी विभाग के जूनियर इंजीनियर अनीता कुमारी, राम शंकर पोद्दार, उपेंद्र दास, राजेश कुमार, पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी के साथ साथ विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
बलाहा में पात्र लाभुकों को दी जानकारी
नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चूहर पूरब ( बलाहा ) पंचायत के वार्ड एक रविदास टोला सहित अन्य चिह्नित पंचायतों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत बुधवार को विशेष विकास शिविर में 22 प्रकार की योजनाओं की जानकारी दे पात्र लोगों से आवेदन प्राप्त किया गया. जन्म-मृत्यु पंजीकरण, जॉब कार्ड, वासहीन परिवार को लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ चेकअप, अनुसूचित जाति के बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकन, जीविका, लेबर कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दे आवेदन प्राप्त किये गये. बीडीओ खुशबू कुमारी, जयपुर चूहर पूरब ( बलाहा )की मुखिया रंजीता कुमारी व वार्ड सदस्य सह सीएससी संचालक राजेश कुमार शर्मा ने कैंप पूर्व प्राप्त निष्पादित आवेदन का लाभ संबंधित लाभुक को दिया. मौके पर विनोद मंडल, चितरंजन सिंह कुशवाहा, मंटु मलिक, रेखा देवी, योगेंद्र रविदास, कुंदन दास, वीणा कुमारी, दिलीप पोद्दार, प्रवीण सिंह सहित अन्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है