भागलपुर
सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन अरुणिमा खरे व श्वेता संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया. उन्होंने सहभागिता आधारित शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से शिक्षकों को किशोरों की समस्याओं से संवेदनशीलता के साथ निपटने की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान रोल-प्ले, केस स्टडी, समूह चर्चा की गयी. इसमें विद्यालय के 60 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को किशोरों से संबंधित मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक मुद्दों को समझने तथा उन्हें प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए सक्षम बनाना था. यह कार्यशाला विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ. मौके पर रफत जहां खानम, निरेंदर प्रकाश सिंह, पूनम सिंह, आशुतोष कुमार, डॉ चंद्रहास भारती, डॉ विमलेश झा, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार मण्डल, प्रिया कुमारी, शाम्भवी झा, शिल्पी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है