लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रविवार को लायंस सेवा केंद्र हड़ियापट्टी में साधारण सभा का आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ गौरव रामुका ने लोगों को नस एवं हड्डी से होने वाली बीमारियों के कारण, लक्षण व समाधान की जानकारी दी. कहा कि लगातार चहारदीवारी के अंदर और एसी में रहने के कारण ज्यादातर लोगों के शरीर की स्थिति धीरे धीरे रोगग्रस्त हो रहा है. इससे बचने के लिए धूप का सेवन और नित्य व्यायाम की सलाह दी. मनीष बुचासिया ने बताया कि अब लायंस सेवा केंद्र में आंखों की जांच प्रतिदिन होगी. मशीन के माध्यम से मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा. अध्यक्ष प्रदीप जालान ने कहा कि लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर आंखों की जांच की जायेगी. राजेश झुनझुनवाला, ब्रह्मदेव प्रसाद साह, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, पूर्व जिलापाल कुंज बिहारी झुनझुनवाला, डाॅ पंकज टंडन, बद्रीप्रसाद छापोलिका का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में सह सचिव डाॅ सृष्टि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौतम सिघानेका, रीजन चेयरपर्सन सीए पुनीत चौधरी, जोन चेयरपर्सन सुरेश भिवानीवाला, सत्य नारायण पोद्दार, मनोज कुमार शर्मा, शिव कुमार केडिया, कौशल अग्रवाल, अशोक बंसल, किशन लाल भालोटिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है