नाथनगरः दानवीर कर्ण की धरती का करीब तीन हजार साल से उपेक्षित नाथनगर में दानवीर कर्ण की प्रतिमा लगाने की पहल शुरू हो गयी है. कर्ण गढ़ पर मानसकामना नाथ मंदिर के पास दानवीर कर्ण की प्रतिमा की स्थापना के लिए पांच जून को गंगा दशहरा के मौके पर भूमि पूजन और शिलान्यास किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव प्रमोद सिन्हा ने बताया कि शिलान्यास की सूचना पाकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बताया कि शिलान्यास के मौके पर अभूतपूर्व स्त्री सम्मान कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल होंगी. साथ ही शिलान्यास स्थल पर एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कर्ण की प्रतिमा की स्थापना के औचित्य पर विद्वानों के बीच विमर्श किया जाएगा. सभा में कर्ण की स्मृतियों को संजोने में आने वाली सभी चुनौतियों की समीक्षा की जाएगी. प्रमोद सिन्हा ने बताया कि अंगिका के महान साहित्यकार और कर्ण पर कई पुस्तकें लिखने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रतन कुमार मंडल के सान्निध्य में आयोजित होने वाली सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर वसुंधरा लाल, बिहार विधान परिषद के लोकप्रिय सदस्य डॉ एन के यादव आदि को आमंत्रित किया गया है. सभा की शुरुआत अंग की प्रसिद्ध युवा लोक गायिका अर्पिता चौधरी के मधुर गायन से होगी. कर्ण के चरित्र पर बोलने वाले डॉ आरके चौधरी मुख्य वक्ता होंगे. मौके पर साहित्यकारों, पत्रकारों, कलाकार और समाजसेवकों को लोक शिखर सम्मान और जनता के बीच राजनीति और समाज सेवा कर रहे युवाओं को लोक चेतना सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत करेंगे. जिन्हें लोक शिखर सम्मान दिया जाएगा उनमें डॉ शिव शंकर सिंह पारिजात, राम रतन चूड़ीवाला, राजेंद्र सिंह, अनिरुद्ध विमल, शीतांशु अरुण, गिरधारी लाल जोशी, कौशल किशोर पाठक, डॉ सुधीर मंडल, मिथुन यादव, अभय आनंद आदि के नाम शामिल हैं. लोक चेतना सम्मान के लिए विजय यादव, देवाशीष बनर्जी, पप्पू यादव, संतोष साह, विपिन बिहारी सिंह, आरती कुमारी, प्रिया जिल, नवज्योति पटेल, ब्रजेश शुक्ला आदि के नाम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है