भागलपुर. सड़क हादसे में घायल कटिहार के फलका निवासी विक्रम ऋषि की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है. जेएलएनएमसीएच मायागंज में उसका इलाज चल रहा था. बरारी कैंप की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक की पत्नी संकुल देवी ने कहा कि पति पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गये थे. उनका इलाज कटिहार व पूर्णिया में कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद तीन पहले मायागंज अस्पताल लाया गया था. तीन दिनों तक इलाजरत रहने के बाद उनकी मृत्यु हो गयी. मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. परिजन गहरे सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है