मुहर्रम के दौरान बीत सोमवार की सुबह पहलाम करने आये खंजरपुर अखाड़ा जुलूस व हसनाबाद अखाड़ा जुलूस के बीच हुई भिड़ंत का मामला गहरा गया है. इसे लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी ने शनिवार को शाहजंगी मेला मैदान पहुंचे. मेला मैदान से पहले घटी घटना को लेकर अमुख स्थान का निरीक्षण किया. करीब दो घंटे तक कमेटी के पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों से मामले में पूरी जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने जानकारी देने के साथ वीडियो का फुटेज भी उपलब्ध कराया है. मामले को लेकर रविवार को सराय किलाघाट में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक होनी है. घटना से जुड़े साक्ष्य के आधार पर उन अखाड़ा जुलूस पर कार्रवाई हो सकती है. कमेटी के कार्यकारी संयोजक महबूब आलम ने कहा कि संयोजक प्रो फारूक अली ने घटना को लेकर जांच कमेटी का गठन कर जल्द रिपोर्ट मांगी थी. इसे लेकर शनिवार को जांच कमेटी के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की. बताया कि कमेटी की छवि धूमिल करने वाले एक-दो सदस्य से भी शोकॉज किया जायेगा. संतोषप्रद जवाब नहीं आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि मामले को लेकर खंजरपुर अखाड़ा के खलीफा ने हबीबपुर थाना में हसनाबाद अखाड़ा जुलूस में शामिल 11 नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी तरफ हसनाबाद अखाड़ा के खलीफा मोतीउर रहमान ने भी खंजरपुर अखाड़ा द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप लगा हबीबपुर थाना में लिखित शिकायत की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दोनों अखाड़ा जुलूस को मना किया गया, लेकिन नहीं माने
घटना के चश्मदीद एआइएमआइएम के कार्यकर्ता मोहम्मद परवेज अंसारी ने कमेटी को बताया कि पहलाम के दिन उसी मार्ग में राहत कैंप लगाया था. सोमवार की सुबह अरबिया मदरसा के पास से अचानक से लोग दौड़ने लगे. कैंप में बैठे लोग डर गये. देखा कि खंजरपुर के अखाड़ा के लोग पत्थरबाजी कर रहे थे. राहत कैंप में बैठे लोग मामला को उनलोगों से बात कर रोकने की कोशिश की तो, खंजरपुर अखाड़ा में शामिल लोगों ने उनलोगों पर ही हमला करने का प्रयास किया. मोहम्मद परवेज अंसारी ने बताया कि वहां से हटकर हसनाबाद अखाड़ा में शामिल लोगों से मिलकर समझने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग काफी उग्र थे. लोगों का आक्रोश इतना था कि खंजरपुर अखाड़ा में शामिल लोगों को और स्थानीय लोगों को भी लाठी से पिटाई करने लगे. मोहम्मद फैयाज अंसारी ने बताया कि एक व्यक्ति को चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है