24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दो दिनों में शत-प्रतिशत बीज उठाव का निर्देश

सुलतानगंज प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में शनिवार को डीएओ प्रेम शंकर सिंह ने धान बीज वितरण की समीक्षा कर कई निर्देश दिये.

सुलतानगंज प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में शनिवार को डीएओ प्रेम शंकर सिंह ने धान बीज वितरण की समीक्षा कर कई निर्देश दिये. डीएओ ने बीज वितरण कार्य, फार्म रजिस्ट्री, मिट्टी जांच की समीक्षा की. कृषि समन्वयक अनुपम ने बताया कि समीक्षा में धान बीज, ढैंचा व शंकर मक्का का जो बीज उपलब्ध था, उसमें लक्ष्य के अनुरूप 90% बीज का वितरण करने की बात कही गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सभी योजना में बेहतर कार्य करें. फार्म रजिस्ट्री में कम उपलब्धि को लेकर तेजी लाने का निर्देश दिया. मिट्टी नमूना जांच में 90% नमूना लक्ष्य के अनुरूप प्रखंड में करने का निर्देश दिया. नमूना जिला में जमा किया जायेगा. समीक्षा के क्रम में पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री, आइडी बनाने का कार्य सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. जिन पंचायतों में बीज का उठाव लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुआ है. दो दिनों में शत-प्रतिशत उठाव का निर्देश दिया है. मौके पर योजना पदाधिकारी बीज, राजीव कुमार, उर्वरक योजना पदाधिकारी तारकेश्वर ठाकुर सहित प्रशिक्षु प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी अभिजीत कुमार व अंजली, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे.

पंचायत उप चुनाव में मुखिया पद पर दो ने एनआर कटाया

कहलगांव प्रखंड में रिक्त दो मुखिया, पंच के तीन और वार्ड सदस्य के तीन पदों पर होने वाले चुनाव में शनिवार को नामांकन केे पहले दिन किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. नंदलालपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए दो लोगों ने एनआर कटाया है. बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड के नंदलालपुर और लगमा पंचायत में मुखिया का चुनाव होना है. वही तीन वार्ड और तीन पंच सदस्य का चुनाव होना है. नामांकन 14 से 20 जून तक होगा. नामांकन की समीक्षा 21 से 23 जून तक, नाम वापसी 25 जून को, चुनाव चिन्ह 26 जून को प्रदान किया जायेगा. मतदान नौ जुलाई को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel