28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : हवाई अड्डा के सामने बने भवनों की जांच कराने का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कमेटी गठित

मुख्य सचिव अमृत लील मीणा गत 28 मार्च को राजकीय हेलिकॉप्टर से भागलपुर हवाई अड्डा पर उतरे थे. भ्रमण के क्रम में हवाई अड्डा स्थित हैलीपैड पर आगमन के दौरान उन्होंने हवाई अड्डा के सामने बने भवनों को देखा. निर्देश दिया कि भवनों के निर्माण से संबंधित जांच करायें.

मुख्य सचिव अमृत लील मीणा गत 28 मार्च को राजकीय हेलिकॉप्टर से भागलपुर हवाई अड्डा पर उतरे थे. भ्रमण के क्रम में हवाई अड्डा स्थित हैलीपैड पर आगमन के दौरान उन्होंने हवाई अड्डा के सामने बने भवनों को देखा. निर्देश दिया कि भवनों के निर्माण से संबंधित जांच करायें. डीएम ने जांच कराने के लिए कमेटी का गठन किया है. इसमें अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उपनगर आयुक्त मो आमिर शोहैल, भवन प्रमंडल व पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को शामिल किया गया है. कमेटी को डीएम ने निर्देश दिया है कि हवाई अड्डा के सामने निर्धारित मानक से अधिक निर्मित तल के संदर्भ में सभी भवनों की नियमानुसार जांच करते हुए जांच रिपोर्ट 05.04.2025 तक उपलब्ध करायें.

विकास की दिशा में एयर टैक्सी सेवा का प्रस्ताव

भागलपुर में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एयर टैक्सी सेवा की योजना बनायी जा रही है. भागलपुर से पटना और दिल्ली के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू करने के लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मार्च, 2024 को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था. उन्होंने लिखा था कि भागलपुर जिला एक बहुत पुराना एवं बड़ा वाणिज्यिक केंद्र के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से विविधताओं से भरा जिला है. इसको देखते हुए भागलपुर से एयरलाइन सर्विस व एयर टैक्सी की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है.

चहारदीवारी, लाउंज व रनवे है तैयार

हवाई अड्डे की चहारदीवारी व मुख्य गेट स्मार्ट सिटी कंपनी ने बनायी है. चहारदीवारी पर चित्रकारी और रंग-रोगण भी करा लिया गया है. लाउंज पहले से निर्मित है. गत 24 फरवरी को किसान सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आये थे. इस दौरान हवाई अड्डा का रनवे तैयार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel