– उप विकास आयुक्त ने सभी बीडीओ को लिखा पत्र
उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण से संबंधित विभागीय निर्देशों का अनुपालन पांच प्रखंडों द्वारा नहीं किया जा रहा है. प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हुए राजमिस्त्रियों का सीएसडीसीआइ द्वारा मूल्यांकन व प्रमाणीकरण किये जाने संबंधी रिपोर्ट सौंपी गयी है लेकिन राजमिस्त्रियों को स्टाइपेंड राशि का भुगतान, निरीक्षण रिपोर्ट व आवास पूर्णता संबंधी रिपोर्ट नहीं दी गयी है. इस पर उपविकास आयुक्त ने संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया है कि विभागीय निर्देशों का पालन करें. प्रशिक्षु राजमिस्त्रियों को दी गयी राशि के भुगतान से संबंधित अपडेट रिपोर्ट उपलब्ध करायें. नाथनगर, जगदीशपुर, पीरपैंती, नवगछिया व इस्माइलपुर प्रखंड से निरीक्षण रिपोर्ट नहीं मिली है.संबंधित प्रखंड के बीडीओ निरीक्षण रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायेंगे. प्रशिक्षण के लिए चिह्नित आवास की पूर्णता, भौतिक स्थिति से संबंधित रिपोर्ट भी उपलब्ध करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है