26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एमबीए विभाग को और बेहतर बनाने का निर्देश

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंगलवार को एमबीए विभाग के कार्यों की समीक्षा की.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंगलवार को एमबीए विभाग के कार्यों की समीक्षा की. कुलपति ने एमबीए की डायरेक्टर डॉ निर्मला कुमारी से नामांकन प्रक्रिया, विभाग के आधारभूत संरचना, प्लेसमेंट, शैक्षिक और प्रशासनिक वातावरण आदि की जानकारी ली. वहीं विभाग को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर निर्देश दिया. कुलपति ने कहा कि टीएमबीयू में संचालित एमबीए प्रोग्राम को एआइसीटीई से मान्यता मिलने के बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी. उन्होंने एमबीए विभाग के छात्रों को इंडस्ट्रीज से जोड़ने, हुनरमंद बनाने, अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट की व्यवस्था आदि के सुझाव दिए. कुलपति ने एमबीए विभाग परिसर में अतिक्रमण की भी जानकारी डायरेक्टर से लिया. उन्होंने डायरेक्टर को अतिक्रमण मामले में स्थानीय थाना, एसएसपी, एसडीएम, नगर आयुक्त आदि को पत्र भेजने को कहा. कुलपति ने कहा कि एमबीए विभाग में जल्द ही एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. जिसमें छात्रों को उनके कॅरियर में अवसर के बारे में बताया जायेगा. मौके पर एमबीए विभाग की डायरेक्टर डॉ निर्मला कुमारी, डॉ मणिकांता के अलावे विभाग के अन्य फैकल्टी मेंबर और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel