– रेलवे की जमीन पर 22 लोगों ने बना लिया है झोपड़ी- शुक्रवार को चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
– बंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामले में बोगी के अंदर के सीसीटीवी फुटेज हावड़ा रेलवे आज उपलब्ध करायेगा, ट्रेन के बाहरी हिस्से का उपलब्ध करा दिया गया है फुटेजवरीय संवाददाता, भागलपुर
बंदे भारत एक्सप्रेस पर भागलपुर के टेकानी-हाट पुरैनी रेलखंड में हुए पथराव की घटना को लेकर मालदा डिवीजन कड़ी कार्रवाई के मूड में है. टेकानी से कोइली-खुटाहा रेलखंड के बीच रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर गाय-भैंस व रहने के लिए बना लिये झाेपड़ी को हटाने को लेकर लगभग 22 लोगों को रेलवे ने मंगलवार को नोटिस दिया है. नोटिस लेने के 48 घंटे के अंदर पूरी तरह झोपड़ी हटाने को कहा गया है. वहीं, 48 घंटे के अंदर अपने से नोटिस लिये लोगों ने झोपड़ी को नहीं हटाया, तो शुक्रवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. शुक्रवार से एक माह तक इस रेलखंड पर निगरानी रखी जायेगी. ताकि कोई फिर से अतिक्रमण नहीं कर सके. एक माह बाद इस रेलखंड में बेरीकेडिंग कराया जायेगा. ताकि कोई मवेशी पटरी पर न आये और पथराव की घटना न हो सके. वहीं, पथराव मामले में बोगी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज गुरुवार तक हावड़ा रेलवे द्वारा भागलपुर आरपीएफ पोस्ट को उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है