संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में पीएचडी से जुड़े रिसर्च मेथडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए हुए इंटरव्यू के रिजल्ट की जांच शुरू हो गयी है. पीजी विभागों के हेड ने छात्रों के डॉक्यूमेंट विवि को सौंप दिये हैं. डीएसडब्ल्यू जांच कमेटी के संयोजक प्रो बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है. विवि में 30 विभाग हैं, जांच में एक-दो दिन का समय लगेगा. नामांकन की तारीख बढ़ सकती है. पीजी विभाग के हेड ने अपने विभाग में इंटरव्यू में शामिल छात्रों की सूची विवि को दे दी है. छात्रों के एकेडमिक अंक और इंटरव्यू में मिले अंकों की जांच हो रही है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने इसके लिए डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, साइंस के डीन प्रो जगधर मंडल और सोशल साइंस के डीन प्रो सीपी सिंह की कमेटी बनायी है. कमेटी की अब तक एक बैठक हो चुकी है. टीम नेट, जेआरएफ और पैट 2023 के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट की जांच कर रही है. देखा जा रहा है कि मेरिट लिस्ट यूजीसी के पीएचडी रेगुलेशन 2016 के तहत बनी है या नहीं. साथ ही मेरिट लिस्ट में आरक्षण रोस्टर के नियमों के पालन की भी जांच हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

