26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: टीएमबीयू में प्रभारी प्राचार्य व एमएड छात्र के बीच आरोप-प्रतिआरोप की जांच शुरू

घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (सीटीई) में प्रभारी प्राचार्य मीनाक्षी चतुर्वेदी व छात्र प्रभाष कुमार के बीच आराेप-प्रत्याराेप मामले में सोमवार को टीएमबीयू ने जांच शुरू कर दी है. कुलपति के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी गयी है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (सीटीई) में प्रभारी प्राचार्य मीनाक्षी चतुर्वेदी व छात्र प्रभाष कुमार के बीच आराेप-प्रत्याराेप मामले में सोमवार को टीएमबीयू ने जांच शुरू कर दी है. कुलपति के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी गयी है. इसमें डीन प्रो सीपी सिंह संयोजक हैं. जबकि डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार व डॉ एएन सहाय सदस्य हैं. कमेटी ने छात्र प्रभाष कुमार व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मीनाक्षी चतुर्वेदी से अलग-अलग पूछताछ की. दोनों पक्षों ने अपना-अपना मौखिक व लिखित जानकारी दी. कमेटी ने सारा दस्तावेज जांच करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर ली है.

क्या था मामला

दरअसल, कॉलेज के एमएड के सत्र 2023-25 सेमेस्टर टू के छात्र प्रभाष कुमार ने प्रभारी प्राचार्य पर जाति सूचक गाली देने, अन्य अपशब्द कहने, नामांकन रद्द कर जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया था. गाैराचाैकी कजरैली के रहने वाले छात्र ने आवेदन राज्यपाल, टीएमबीयू के कुलपति, डीएम, एससीईआरटी व आरडीडीई काे दिया था. प्रभारी प्राचार्य ने भी छात्र काे गाली देने के कारण शाेकाॅज किये जाने पर उनके ऊपर गलत आरोप लगाने की बात कही थी. मामला चार जून का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel