सन्हौला चकनथू गेरूआ घाट में बालू माफियाओं की ओर से अवैध व गलत तरीके से नदी व रैयतों की जमीन से बालू खनन को लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी गठित चार सदस्यीय की जांच टीम ने शनिवार को चकनत्थू सहित कई घाटों का निरीक्षण किया. जांच टीम में वरीय उप समाहर्ता दिनेश राम, जिलाध्यक्ष खनिज पदाधिकारी केशव कुमार, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अंकिता चौधरी, सोनाली कुमारी ने गेरूआ नदी पर 15-20 फिट नीचे कुंड बना कर निकाले बालू की भौतिक जांच की. कई जगहों पर गेरूआ नदी को कुंड में तब्दील कर बालू खनन पाया. टीम ने ग्रामीणों को बताया कि इस तरह कुंड बना कर बालू माफिया बालू का उठाव करते हैं, जिससे हमलोगों के जान माल की क्षति के साथ भू जलस्तर काफी नीचे चला गया है. पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं, तो बालू माफिया जान मारने की धमकी देते हैं. बालू माफियाओं ने चकनत्थू गांव के कई ग्रामीणों को धनौरी गांव के पास बंधक बना लिया था. गांव के लोगों ने इसकी शिकायत सनोखर थाना में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीण बालू माफियाओं के दहशत में जी रहे हैं. जांच टीम ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिस रैयतों की जमीन से खुदाई कर बालू खनन हुआ है, उसकी लिखित शिकायत जिला खनन कार्यालय में दें, ताकि मुआवजे की प्रक्रिया चल सके. सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के कई बालू घाटों का कुणाल इंटरप्राइजेज को बंदोबस्त हुआ है, लेकिन वह स्थानीय गुंडों से मिल खनन के नियमों की धज्जियां उड़ा गेरूआ नदी से बालू का खनन कर रहे थे. कुछ दिन पूर्व चकनत्थू गेरूआ नदी में दर्जनों जगहों पर 15-20 फिट नदी की खुदाई कर बालू का खनन कर रहा था. उस गड्डे में दबने से कई मजदूरों और बच्चों की जान जाते-जाते बची. ग्रामीणों का गुस्सा फूटा ओर सैकड़ों ग्रामीणों ने नदी में सभी ट्रैक्टर व चालक को बंधक बना लिया. स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. इस खबर को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया. बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने ग्रामीणों का आवेदन डीएम सहित वरीय पदाधिकारी व बिहार सरकार के कई मंत्री को भेज दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की. डीएम गठित जांच टीम ने नदी की दुर्दशा देख ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वसन दिया है.
500 घनफीट अवैध डंप बालू जब्त, प्राथमिकी दर्ज
जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारी रेलवे फाटक से पहले अवैध रूप से 500 घनफीट अवैध रूप से डंप बालू को जब्त किया गया है. अवैध बालू डंप को लेकर खनन अधिकारी, डीएसपी विधि व्यवस्था व जगदीशपुर पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद अंगारी के भरोसी यादव ने उक्त बालू को घर बनाने के लिए खरीद करने की बात अधिकारियों को बतायी और उससे संबंधित चालान दिखाये. चालान व कागजात की जांच करने पर बालू वैध नहीं पाया गया. अवैध बालू डंप को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि भरोसी यादव के खिलाफ अवैध बालू डंपिंग की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है