22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कृषि उत्पादन में अग्रणी, फिर भी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का नहीं होना दुखद

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, भागलपुर शाखा ने लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग- एमएसएमई दिवस पर शुक्रवार को कोतवाली चौक समीप कार्यालय में महोत्सव मनाया.

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, भागलपुर शाखा ने लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग- एमएसएमई दिवस पर शुक्रवार को कोतवाली चौक समीप कार्यालय में महोत्सव मनाया. महोत्सव में एमएसएमई के विशेषज्ञ, सीए, नाबार्ड, जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी शामिल हुए. अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने कहा कि भागलपुर क्षेत्र के कृषि उत्पादन में अग्रणी होने के बावजूद भी यहां किसी उद्योग का नहीं होना एक दुखद पहलू है. हमारे क्षेत्र में आम, लीची, केला, हरी मिर्च, टमाटर का काफी उत्पादन होता है, लेकिन इस पर आधारित कोई उद्योग नहीं होने के चलते फल और सब्जी किसान लोग फेंक देते हैं. किसानों को इसका समुचित उत्पादन मूल्य भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में यहां सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. इससे पहले अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, डीडीएम, नाबार्ड अर्चना प्रिया, जिला उद्योग केंद्र के योजना पदाधिकारी राकेश कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एमएसएमइ ब्रांच के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार , सीए गौरव केडिया, सीए कमल किशोर, सीए अभिषेक अग्रवाल एवं सीए सुमन ढांधनिया ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. सभी विभाग मिलकर करे उद्योग कमेटी का गठन श्री झुनझुनवाला ने बताया कि भागलपुर क्षेत्र में पूरे देश का लगभग 23 प्रतिशत मकई का उत्पादन होता है. लेकिन सारा मकई अन्य राज्यों में निर्यात कर दिया जाता है. क्योंकि यहां पर मकई पर आधारित कोई भी उद्योग नहीं है. सारे विभाग मिलकर एक उद्योग कमेटी का गठन करें, इसकी अपील की गयी. इस कमेटी के द्वारा ऐसे लोगों की मदद की जाये, जो भागलपुर क्षेत्र में उद्योग धंधों को लगाना चाहते हैं. नाबार्ड बैंक की डीडीएम अर्चना प्रिया ने अतिथियों को वेयर हाउस लगाने एवं स्वयं सहायता समूह बनाने के बारे में जानकारी दी. जिला उद्योग केंद्र के योजना पदाधिकारी राकेश कुमार ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा राज्य में उद्योग धंधों को लगाने में काफी सब्सिडी मिलती है. लोगों को चाहिए कि वो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एमएसएमई शाखा के मुख्य अधिकारी अमित कुमार ने बैंक से ऋण लेने की सुविधा की जानकारी दी. सीए अभिषेक अग्रवाल, सीए सुमन ढांढानिया, सीए गौरव केडिया, सीए कमल किशोर, सीए रवि साह, सीए पुनीत कुमार चौधरी, सीए श्रवण सालारपुरिया, सीए प्रतीक खेमका, चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel