25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चारों तरफ गूंजा जय श्रीराम, सड़कों पर उमड़े रामभक्त

भागलपुर में रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गयी.

-दोपहर बाद हिदुत्व सेवा संघ की ओर से श्रीराम शोभायात्रा, देर शाम मानस सत्संग मंदिर, चुनिहारी टोला से नगर भ्रमण यात्रा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

हिंदुत्व सेवा संघ की ओर से रविवार को रामनवमी पर प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा की शुरुआत श्रीराम कालेश्वरधाम बड़ी खंजरपुर से हुई. इसमें युवा, बच्चे, महिलाएं समेत हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में युवाओं व बच्चों ने जय श्रीराम की जयकारा से माहाैल को भक्तिमय कर दिया. ज्यों-ज्यों शोभायात्रा आगे बढ़ी, त्यों-त्यों रामभक्तों की संख्या बढ़ती गयी और चारों तरफ रामभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. जगह-जगह फूलों की वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया.

बच्चों के बीच बाहुबली बजरंगवली, बनारस की अघोरी टीम व शिव तांडव रहा आकर्षण का केंद्र

शोभायात्रा में तरह-तरह के गाजे-बाजे के साथ युवाओं की टोली बाइक व पैदल केसरिया पताका के साथ निकले, तो माहौल की भव्यता बढ़ गयी. इसमें बच्चों के बीच बरेली का बाहुबली बजरंगवली, बनारस की अघोरी टीम व शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहा. अघोरी टीम ने मसान की होली खेली तो आसपास के लोग देखने के लिए उमड़ पड़े. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. जो रास्ते भर नृत्य करती हुई चल रही थीं.

बू्ढ़ानाथ चौक पर हुई महाआरती

शोभायात्रा मायागंज अस्पताल चौक, एसएम कॉलेज चौक, मनाली चौक, सरदार पटेल- कचहरी चौक, घंटाघर, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार, बूढ़ानाथ चौक, दीपनगर, आदमपुर चौक, तिलकामांझी व बरारी रोड होकर वापस श्रीराम कालेश्वरधाम पहुंची. बूढ़ानाथ चौक पर महाआरती का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं शामिल हुईं. तिलकामांझी चौक पर भी विशेष आयोजन हुआ.

शोभायात्रा में इनका रहा योगदान

हिंदू सेवा संघ के अध्यक्ष सोनू सम्राट की अगुवाई में सहयोगकर्ता अधिवक्ता कन्हैया लाल, रूपेश सिंह, आर्यन सिंह, अमित सिंह, पार्षद नंदिकेश शांडिल्य, विजय यादव, विनय सिंह, श्याम मंडल, आतिश राज, विकास कुमार, राजवीर, प्रतीक झुनझुनवाला, गौतम कुमार साजन, सौरभ भारती, अमन राज, अमरजीत कुमार, आकाशदीप, शिव शंकर शर्मा, विप्लव राणा, योगेश पाठक, रोशन राज, प्रमोद सिंह, आकाश, मिंकी, अमित कुमार, विकास आर्य, अजीत यादव, राम प्रवेश का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel