21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जीरोमाइल से रंगरा तक लंबा जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

जीरोमाइल नवगछिया से रंगरा चौक तक रविवार की शाम करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

जीरोमाइल नवगछिया से रंगरा चौक तक रविवार की शाम करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. घंटों सड़क पर गाड़ियां रेंगती रहीं. ट्रक, बस, ट्रैक्टर, जीप, कार सहित सभी प्रकार के वाहन इसमें फंसे रहे, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम सड़क पर अतिक्रमण, अव्यवस्थित ट्रैफिक और कुछ स्थानों पर खराब वाहनों से लगा. भारी वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर से सड़क पर लग गयी, जिससे जाम की स्थिति गंभीर हो गयी. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि ओवरटेक से जाम लग गया है. पुलिस जमा हटाने का प्रयास कर रही है.”

जायसवाल समाज के प्रतिभावान छात्र हुए सम्मानित

सुलतानगंज लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में जायसवाल समिति अजगैवीनाथ धाम ने जायसवाल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. मैट्रिक व इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चे व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वालों को शिक्षण सामााग्री देकर प्रोत्साहित किया गया. समाज के जरूरतमंद 25 छात्र-छात्राओं को स्कूल कीट दिया गया. नव पदस्थापित तीन शिक्षक को प्रोत्साहित किया गया. अरुण कुमार चौधरी, अजीत जायसवाल, वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता संजय कुमार चौधरी, गोपाल चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक अरुण कुमार चौधरी व मंच संचालन वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता संजय कुमार चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक चंदशेखर चौधरी ने किया. मौके पर रवि चौधरी, अरविंद चौधरी, कपिलकांत, अमित चौधरी, महेश चौधरी, विजय निराला, छात्र नेता सन्नी चौधरी, किसलय जायसवाल, अजीत जायसवाल, अनिमेष जायसवाल, राजकिशोर जायसवाल आदि मौजूद थे.

दूसरी बार राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने कौसर

जगदीशपुर प्रखंड के मखना में रविवार को राजद का सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से मो कौसर उर्फ लाला दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष पद पर चुने गए. चुनाव के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में मो बसारूल हक तथा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में राजेश कुमार मौजूद थे. इसके अलावा चुनाव के दौरान सभी पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्ष को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष बनने पर मो कौसर ने कहा कि वह राजद के सिद्धांतों पर चलते हुए बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे. निर्वाचन के दौरान मो सिद्दीक उर्फ बबलू, मो हुमायूं, मरगुबुल हसन, नट बिहारी मंडल, अरविंद यादव, अफजल हुसैन, मो तारीक, जितेंद्र यादव, सुरेश पासवान, शम्भु यादव, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र महतो, मंजीत कालिया, प्रदीप मंडल, आफताब वारसी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel