वरीय संवाददाता, भागलपुर
जमालपुर-सुलतानगंज पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. ट्रेन संख्या 03480 व 03479 जमालपुर-सुलतानगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब सभी स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन 13 जुलाई से 9 अगस्त तक सभी स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें ट्रेन संख्या 03480 जमालपुर-सुलतानगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जमालपुर स्टेशन से 12:05 बजे में खुलेगी. रतनपुर में 12:18 बजे में पहुंचने के बाद मात्र एक मिनट में ही खुल जायेगी. बरियारपुर स्टेशन पर 12:28 में आयेगी व 12:29 में खुलेगी. कल्याणपुर स्टेशन पर यह ट्रेन 12:35 में आयेगी व 12:36 में खुलेगी. गनगनिया स्टेशन 12:50 में पहुंचने के बाद 12:51 में खुलेगी व 01:15 में सुलतानगंज स्टेशन पहुंच जायेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 03479 सुलतानगंज-जमालपुर जमालपुर से दोपहर 02:40 में खुलेगी. रतनपुर 02:10 में पहुंचने के बाद मात्र एक मिनट के बाद खुलेगी. 01:59 में बरियारपुर स्टेशन पहुंचेगी व 02:00 बजे खुल जायेगी. सभी स्टेशन पर इधर से भी एक मिनट का ठहराव होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है