25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: भागलपुर में हथकड़ी लेकर अकेले घूमते रहे नक्सली! बेफिक्र होकर भूंजा खाती रही जमुई पुलिस

Viral Video: भागलपुर में जमुई पुलिस की लापरवाही से जुड़ा एक वीडियो सामने आया तो खूब वायरल हुआ. दो नक्सली आराम से हाथ में हथकड़ी लिए घूम रहे हैं. जबकि पुलिसकर्मी भूंजा खाते दिख रहे हैं.

जमुई पुलिस के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दो नक्सलियों को गिरफ्तार करके पुलिस भागलपुर लायी थी. जहां कोर्ट में दोनों नक्सलियों को पेश किया जाना था. इस दौरान नक्सलियों को लेकर आए पुलिसकर्मी पूरी तरह बेफिक्र दिखे और कचहरी गेट के पास भूंजा खाते रहे. इस दौरान दोनों नक्सली हाथ में हथकड़ी लगाए आराम से खुले में घूमते रहे.

पुलिसकर्मी खाते रहे भूंजा, घूमते रहे नक्सली

दोनो नक्सलियों को जिस तरह सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर पुलिसकर्मियों के भूंजा खाने का वीडियो वायरल हुआ है, उसने पुलिस महकमे में भी खलबली मचायी है. जानकारी मिली है कि गिरफ्तार नक्सलियों में झाझा के भलगोड़ी गांव का विजय यादव और छापा गांव का निवासी श्रीराम यादव है. दोनों सुल्तानगंज थाना के कांड में वांछित है. दोनों पर नक्सली गतिविधि में हिंसक रूप में संलिप्त होने का आरोप है.

ALSO READ: बिहार के सीवान में एनकाउंटर, घायल आरोपी ने कहा- मुझे घर की तरफ ले जाकर पुलिस ने मारी गोली

भागलपुर कचहरी पहुंचे थे पुलिसकर्मी

जानकारी के अनुसार, झाझा पुलिस शुक्रवार को दोनों नक्सलियों को लेकर भागलपुर कोर्ट पहुंची थी. कचहरी परिसर के गेट पर ही पुलिसकर्मी भूंजा खाते और नक्सली हाथ में हथकड़ी लेकर इधर-उधर घूमते दिखे. पुलिस ने दोनों को पूरी तरह छूट दे रखी है, ऐसा वीडियो से लग रहा है.

दो दिन पहले ही हुई थी गिरफ्तारी

इन दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा 27 जून को जमुई के एसपी ने प्रेस वार्ता करके किया था. सोशल मीडिया पर इस संदर्भ में तीन-चार वीडियो वायरल है. एक वीडियो में वीडियो बना रहा शख्स पुलिस से पूछा कि क्या आपको सुरक्षा मानकों की जानकारी नहीं है? तो पुलिसकर्मी ने कहा कि दोनों हथकड़ी में ही थे. जब पुलिस से पूछा गया कि आपकी पकड़ दोनों पर नहीं थी तो पुलिसकर्मी ने जवाब नहीं दिया. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel