प्रतिनिधि, सबौर
जन सुराज पार्टी के जिला संगठन पदाधिकारी ने जिला कार्यालय रानी तालाब सबौर में प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाये. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता बाबुल विवेक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने कई नियमों की अनदेखी की है. संगठन के नवगछिया अध्यक्ष राजीव चौधरी ने भी भाजपा अध्यक्ष को आरे हाथों लिया.भागलपुर के संगठन जिला प्रवक्ता देवेश कुमार सिंह ने कहा कि 25 वर्षों में राजद ने इन पर कभी कोई सवाल नहीं उठाया. अभियान समिति संयोजक मो इंतसार आलम, डॉ विकास पांडे ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये. प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष मो मजहरूल हक, जिला सचिव गोल्डन मंडल समेत पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है