वरीय संवाददाता, भागलपुर
जदयू नेताओं ने शनिवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के खिरीबांध पंचायत के मुखिया सह जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य अजय कुमार राय के रिक्शाडीह स्थित आवास पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का स्वागत किया. जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में जदयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया. अजय कुमार राय ने कहा कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यों का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से हो रहा है.विकास योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और जल आपूर्ति जैसी सुविधाओं के सुधार को लेकर लोग जागरूक हुए हैं. सीएम नीतीश कुमार का परचम को पुनः लहराएंगे. प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सुड्डू साई, महानगर अध्यक्ष संजय शाह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बिनु बिहारी, वरीय नेता राकेश ओझा, प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य डॉ विजय सिंह, शिशुपाल भारती, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर, प्रखंड अध्यक्ष ललन कुशवाहा, लवली वर्मा, मोती साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है