21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्रखंड सह अंचय कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा संभालेंगी जीविका दीदियां

जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियां संभालेंगी

भागलपुर जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियां संभालेंगी. सरकार के इस फैसले से न केवल प्रखंड कार्यालय को साफ एवं स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे बड़ी संख्या में जीविका दीदियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने की संभावना है. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग उठायी थी. महिलाओं की आवाज पर सरकार ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित किये हैं.

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि फिलहाल जिले में सदर अस्पताल, भागलपुर सहित नवगछिया एवं कहलगांव स्थित अनुमंडल अस्पतालों एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालयों में जीविका दीदियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. इससे इन परिसरों का साफ एवं स्वच्छ रखने में मदद मिल रही है. कहा कि जिले में 97 जीविका दीदियों द्वारा फिलहाल अस्पताल परिसर एवं आवासीय विद्यालय की साफ-सफाई कार्य हो रहा है. अब जिले के सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी साफ-सफाई का जिम्मा जीविका दीदियां संभालेंगी. इससे कम से कम 80 जीविका दीदियों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है. इस कार्य से स्थानीय स्तर पर जीविका दीदियों को रोजगार मिलने के साथ संकुल स्तरीय संघ की आय में भी वृद्धि होगी. कहा कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का कार्य जीविका दीदियों द्वारा नियमित अंतराल पर किया जा रहा है. इससे परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में मदद मिल रही है.

30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद संपन्न

भागलपुर जिले में आज 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले में अब तक कुल 1010 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हो चुका है. महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक दो लाख 16 हजार 220 महिलाएं हिस्सा ले चुकी हैं. सरकार के इस प्रयास से महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान वह खुलकर अपने गांव के विकास और नयी नीतियों पर चर्चा कर रही हैं. साथ ही योजनाओं से मिले लाभों के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए अन्य महिलाओं का उत्साह वर्धन कर रही हैं. इस दौरान वह महिलाओं के हक में लिये जा रहे फैसलों को लेकर सरकार की सराहना भी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel