भागलपुर जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियां संभालेंगी. सरकार के इस फैसले से न केवल प्रखंड कार्यालय को साफ एवं स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे बड़ी संख्या में जीविका दीदियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने की संभावना है. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग उठायी थी. महिलाओं की आवाज पर सरकार ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित किये हैं.
30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद संपन्न
भागलपुर जिले में आज 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले में अब तक कुल 1010 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हो चुका है. महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक दो लाख 16 हजार 220 महिलाएं हिस्सा ले चुकी हैं. सरकार के इस प्रयास से महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान वह खुलकर अपने गांव के विकास और नयी नीतियों पर चर्चा कर रही हैं. साथ ही योजनाओं से मिले लाभों के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए अन्य महिलाओं का उत्साह वर्धन कर रही हैं. इस दौरान वह महिलाओं के हक में लिये जा रहे फैसलों को लेकर सरकार की सराहना भी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है