– प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, शाहकुंड.
जगरिया पंचायत के माणिकपुर गांव में गुरुवार की देर रात भागलपुर नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मी अनुग्रह नारायण ठाकुर के घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के जेवरात और नकद की चोरी की है. अनुग्रह नारायण सिंह का परिवार तीन दिन पूर्व शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोड्डा गये थे. चोरी की घटना की खबर सुन वापस लौटे. गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है.घटना की सूचना पाकर शाहकुंड थानाध्यक्ष जयनाथ शरण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की. इसमें डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गयी है. वहीं पंचायत के ही शहजादपुर गांव के गौरी शंकर सिंह के घर से एक दिन पूर्व नकद और बर्तन की चोरी हुई थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है