वरीय अधिवक्ता अभयकांत झा की पत्नी उत्तिमा देवी से छह लाख रुपये के गहने की ठगी मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज में न अपराधियों का चेहरा साफ दिख रहा है. वहीं बाइक के नंबर की जांच की गयी तो वह फर्जी निकला. पुलिस का मानना है कि वारदात के लिए या तो नंबर प्लेट बदल दी गई थी या चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया. अब जोगसर थाना पुलिस आसपास के दुकानों, बैंकों और निजी प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. गश्ती दस्ते को निर्देश दिया गया है कि घटनास्थल के दोनों ओर लगे कैमरों की हर फुटेज की जांच की जाए. फुटेज में दिख रहा है कि वृद्धा से ठगी के बाद दो बाइक पर सवार चार युवक मौके से फरार हो गए. वारदात के दौरान उन्होंने खुद को पुलिस विभाग का अधिकारी बताया था और गहनों की चेकिंग के नाम पर चेन व कंगन ठग लिए थे. पुलिस ने दावा किया है कि आसपास के जिलों में सक्रिय ठग गिरोहों की सूची तैयार की जा रही है. तकनीकी टीम को फुटेज क्लियर करने का प्रयास सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है